छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वीडन दूतावास के उप मिशन प्रमुख ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलाकात - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

स्वीडन दूतावास के मिशन उप प्रमुख गौतम भट्टाचार्य शनिवार को सीएम बघेल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

Sweden Embassy Gautam Bhattacharya meets CM Baghel
स्वीडन दूतावास गौतम भट्टाचार्य ने सीएम बघेल से की मुलाकात

By

Published : Mar 28, 2021, 8:50 AM IST

रायपुर: स्वीडन दूतावास के उप मिशन प्रमुख (डिप्टी हेड ऑफ मिशन) गौतम भट्टाचार्य छत्तीसगढ़ आए हुए हैं. गौतम भट्टाचार्य ने शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम बघेल के साथ स्वास्थ्य, उद्योग और वन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. छत्तीसगढ़ और स्वीडन के बीच आपस में सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया.

स्वामी आत्मानंद योजना का किया स्वागत

गौतम भट्टाचार्य ने छत्तीसगढ़ में गरीब बच्चों के लिए संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सुराजी गांव योजना के तहत विकसित किए जा रहे गौठानों की सराहना की. साथ ही उद्योगों को बढ़ावा देने सहित छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में निवेश और विभिन्न क्षेत्रों में साझा सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श करने के लिए स्वीडन के राजदूत छत्तीसगढ़ की यात्रा पर आएंगे.

बंद खदान में विकसित केनापारा पर्यटन स्थल देखने पहुंची स्वीडन की टीम

स्वीडन की ओर से सहयोग की पहल का स्वागत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, वनोपजों और खनिज संपदा में वेल्यू एडिशन, महिला स्व-सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संचालित की जा रही राज्य सरकार की योजनाओं और नई उद्योग नीति की उन्हें विस्तृत जानकारी दी. सीएम बघेल ने स्वीडन द्वारा छत्तीसगढ़ के साथ विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही सहयोग की पहल का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा.

स्वीडन दूतावास मिशन उप प्रमुख गौतम भट्टाचार्या का केनापारा दौरा


गौठानों का भी किया दौरा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे स्वीडन के डिप्टी हेड ऑफ मिशन गौतम भट्टाचार्य ने फुंहर के गौठान का अवलोकन किया. साथ ही वहां संचालित गतिविधियों का जायजा लिया. उन्होंने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के तहत संचालित बीपी पुजारी स्कूल, स्वामी विवेकानंद सरोवर, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत संचालित मोबाइल क्लीनिक का भी अवलोकन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details