रायपुर:ठंड का मौसम आ गया है, जिसकी वजह से अब तापमान में गिरावट जारी है. सर्दी की दस्तक के साथ ही राजधानी रायपुर में वुलेन कपड़ों का बाजार लगने लगा है. कई दुकानों पर स्वेटर की बिक्री शुरू हो गई है. बता दें कि राजधानी के यूनियन क्लब में तिब्बत वुलेन का बाजार लगाया गया है, जहां दुकानदारों ने बताया कि वे लोग हर साल यहां स्वेटर बेचने आते हैं. तिब्बत से आए शरणार्थियों ने बताया कि वे सभी स्वेटर तिब्बत से लेकर आते हैं और सभी अलग-अलग जगह से आकर एक साथ ग्रुप में स्टॉल लगाते हैं. इस तरह के दुकानों में ग्राहकों को सभी तरह के ऊनी कपड़े मिल जाते हैं
दुकानदारों ने बताया कि उनके पास अलग-अलग वेराइटी की स्वेटर हैं.