छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: सर्दी की शुरुआत के साथ राजधानी में लगा स्वेटर बाजार - तिब्बत उलन का बाजार लगाया गया है

ठंड के आते ही राजधानी रायपुर में स्वेटर बाजार लग कर तैयार है. यहां के यूनियन क्लब में वुलेन बाजार लगाया गया है. जिसमें तिब्बत से आए शरणार्थी और दुकानदार गर्म कपड़े बेचते हैं.

राजधानी में सजा स्वेटर बाजार

By

Published : Oct 30, 2019, 9:53 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 6:10 PM IST

रायपुर:ठंड का मौसम आ गया है, जिसकी वजह से अब तापमान में गिरावट जारी है. सर्दी की दस्तक के साथ ही राजधानी रायपुर में वुलेन कपड़ों का बाजार लगने लगा है. कई दुकानों पर स्वेटर की बिक्री शुरू हो गई है. बता दें कि राजधानी के यूनियन क्लब में तिब्बत वुलेन का बाजार लगाया गया है, जहां दुकानदारों ने बताया कि वे लोग हर साल यहां स्वेटर बेचने आते हैं. तिब्बत से आए शरणार्थियों ने बताया कि वे सभी स्वेटर तिब्बत से लेकर आते हैं और सभी अलग-अलग जगह से आकर एक साथ ग्रुप में स्टॉल लगाते हैं. इस तरह के दुकानों में ग्राहकों को सभी तरह के ऊनी कपड़े मिल जाते हैं

राजधानी में सजा स्वेटर बाजार

दुकानदारों ने बताया कि उनके पास अलग-अलग वेराइटी की स्वेटर हैं.

पढ़े:विधायक ने किया लामिनी पार्क का औचक निरीक्षण, प्रबंधन को लगाई फटकार

स्वेटर्स की वेराइटी

  • ऊन से बने स्वेटर
  • शॉल
  • जैकेट
  • हर उम्र के लोगों के लिए स्वेटर है उपलब्ध
Last Updated : Oct 30, 2019, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details