रायपुर: सरकार द्वारा गांव, नगर और देश को स्वच्छ बनाने के लिए योजनाएं चलायी जा रहा है. लेकिन रायपुर जिले के अभनपुर के पर्यटक स्थल चंपारण में इनकी धज्जियां उड़ाई गई है.
रायपुर: चंपारण में स्वच्छता योजना का बुरा हाल, बेपरवाह है जिम्मेदार - अभनपुर
चंपारण एक पर्यटक स्थल है और यहां लगातार दूरदराज से हजारों पर्यटकों का आना होता है. दर्शनार्थी यहां वल्लभाचार्य और चम्पेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन करने आते हैं.
![रायपुर: चंपारण में स्वच्छता योजना का बुरा हाल, बेपरवाह है जिम्मेदार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3112275-thumbnail-3x2-champaran.jpg)
इस खूबसूरत स्थल को कुछ लोग गंदा करने पर तुले हैं. यहां के सुदामापुरी, गोपाल धर्मशाला, वल्लभ धर्मशाला और छठीजी बैठक के पास में सड़क पर कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इसके कारण लगातार गंदा इकट्ठा हो रहा है. इससे आने-जाने वाले लोगों को बदबू के परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ-साथ इन धर्मशालाओं के कचरे में रहने वाले झिल्ली को मवेशी खाते हैं. जिससे मवेशी पर भी असर हो रहा है और उनकी मौत हो जाती है.