Swachh Survekshan 2022 स्वछता रैंकिंग में पिछड़ा रायपुर, महापौर ने बताई यह वजह
Swachh Survekshan 2022 हाल ही में स्वछता सर्वेक्षण 2022 जारी किया गया है. इस साल सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के शहरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.लेकिन 10 लाख से अधिक जनसख्या वाले शहरों में रायपुर पिछड़ गया है. रायपुर नगर निगम की रैंक 6 से पिछड़कर 11 आ गई है.
रायपुर :महापौर एजाज ढेबर ने कहा " शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट में रायपुर नगर निगम टॉप टेन से बाहर हो गया है। इस बार छठवें से सीधे रायपुर 11वें नम्बर पर आया है। स्वच्छता को लेकर हमें उम्मीद थी कि हम पहले व दूसरे स्थान पर जगह बनाएंगे। लेकिन हमारी रैक गिर गई है ,पब्लिक फीड बैक में हमारे कम नम्बरा मिले है. हमारी रैक गिरी है इस बात को हम स्वीकार करते है लेकिन हमारी रेस पहले नम्बर पर आने की है.इसलिए हम आने वाले दिनों में अपना पूरा प्रयास करेंगे कि हम स्वच्छता में देश में नम्बरा वन आए. Raipur backward in cleanliness ranking
स्वछता रैंकिंग में पिछड़ा रायपुर : महापौर एजाज ढेबर ने बताया की" अन्य राज्य इंदौर ,भोपाल जैसे शहरों को केंद्र से भी फंड मिलता है, उनके पास पहले से ही पर्याप्त संसाधन है, रायपुर नगर निगम 4 मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन से काम करता है, वही इंदौर जैसे शहरों में 50 मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन है..अगर हमें भी केंद्र से पर्याप्त फंड मिले तो हम नंबर वन आ सकते है...महापौर ने कहा कि दूसरे शहरों की अपेक्षा राजधानी रायपुर की जनसंख्या कम है। इंदौर के तर्ज पर खर्च रायपुर में करना असंभव है। "
समीक्षा की जाएगी: महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि स्वछता रैंकिग में रायपुर शहर क्यों पिछड़ा है, इस बात की समीक्षा की जाएगी. शुरुवात से ही हमारी रेस पहले नम्बर पर आने को है.. हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम देश में पहले नम्बर पर आए ..