छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Suspicious Death Of Social Worker : संदिग्ध हालत में मिली समाजसेवी की लाश, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

रायपुर में समाजसेवी की संदिग्ध मौत हुई है. समाजसेवी यूपी के अमेठी जिले का निवासी था.जो खम्हारडीह थाना क्षेत्र के एक किराए के मकान में रहता था.दोस्तों ने दो दिन समाजसेवी को फोन किया,फोन रिसीव नहीं करने पर घटना का खुलासा हुआ.

Suspicious Death Of Social Worker in raipur
संदिग्ध हालत में मिली समाजसेवी की लाश

By

Published : Jun 21, 2023, 2:30 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 9:48 AM IST

रायपुर:राजधानी के खम्हारडीह थाना विजयनगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले सोशल वर्कर संदीप यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सोशल वर्कर की मौत की सूचना मंगलवार की शाम पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस पहुंची तो संदीप यादव का शव बाथरूम और बेडरूम के बीच में पड़ा हुआ मिला. पुलिस के मुताबिक शव लगभग 2 दिन पुरानी है.

संदिग्ध हालत में मिली समाजसेवी की लाश :कुछ दोस्तों ने सोशल वर्कर संदीप को फोन किया तो फोन रिसीव नहीं होने पर दोस्तों ने घर में जाकर देखा. तब इस बात की जानकारी हुई. संदीप की मौत कैसे और किस तरह से हुई इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्यवाही कर परिजनों का इंतजार कर रही है, जिसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा.


क्या है पुलिस का कहना :विधानसभा सीएसपी उदयन बेहार ने बताया कि "खम्हारडीह थाना अंतर्गत अवंति बिहार के विजयनगर के बसंत कॉर्नर में किराए के मकान में सोशल वर्कर संदीप यादव पिछले कुछ सालों से रह रहा था. मृतक संदीप यादव उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले का रहने वाला है. संदीप के कुछ दोस्तों ने फोन किया था. फोन रिसीव नहीं होने पर घर में जाकर देखा जिसके बाद घर से बदबू आने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस मृतक संदीप के परिजनों का इंतजार कर रही है परिजनों के आने के बाद संदीप के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा जिसके बाद ही मौत की सही वजह सामने आ पाएगी."

पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार :आशंका जताई जा रही है कि संदीप की तबीयत बिगड़ने से वह जमीन पर गिरा होगा. मृतक के सिर और नाक पर चोट के निशान पाए गए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की सोशल वर्कर की मौत किस परिस्थिति में हुई है. इस बात का स्पष्ट खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.

तिल्दा नेवरा में नशेड़ी बेटी ने की पिता की हत्या,फिर लगाया घिनौना इलजाम
ससुराल में संदिग्ध हालत में मिला दामाद का शव, पुलिस जांच में जुटी
महिला की कब्र खोदने वाले रेत माफिया गिरफ्तार, बीजेपी ने दी थी आंदोलन की चेतावनी

कौन था संदीप यादव :संदीप यादव सोशल वर्कर के रूप में पिछले सात-आठ सालों से छत्तीसगढ़ में काम कर रहा था. कोरोना काल में भी संदीप यादव ने बेसहारा गरीब और मजदूरों को सूखा राशन भी पहुंचाया था. इसके साथ ही समाज सेवा से जुड़े कई कामों में संदीप यादव भागीदारी निभाता था. संदीप मूलत: यूपी के अमेठी का रहने वाला था.

Last Updated : Jul 17, 2023, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details