छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: सीए की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस - खुदकुशी

एक चार्टड अकाउंटेंट (सीए) की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. अशोका मिलेनियम के फ्लैट नंबर 43 में विनीत का दफ्तर है. मृतक पीएचक्यू में पदस्थ एआईजी उमेश चौधरी का साला है.

मृतक विनीत पटेल

By

Published : Mar 25, 2019, 12:06 PM IST

रायपुर: जिले के रिंग रोड स्थित अशोका मिलेनियम में एक चार्टड अकाउंटेंट (सीए) की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक का नाम विनीत पटेल है, जो टिकरापारा में रहता था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस इसको प्रथम दृष्टया खुदकुशी मान रही है. वहीं मौके की परिस्थितियों को देखकर मामला संदिग्ध नजर आ रहा है.


अशोका मिलेनियम के फ्लैट नंबर 43 में विनीत का दफ्तर है. मृतक पीएचक्यू में पदस्थ एआईजी उमेश चौधरी का साला है. रायपुर के रिंग रोड स्थित अशोका मिलेनियम में सीए के दफ्तर में गोली चलने से सीए की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक विनीत पर उसके दोस्त की पत्नी के पिस्टल से गोली चली है.


दफ्तर से 4 पन्ने का मिला पत्र
पुलिस ने सीए के मौत से संबंधित सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है. खुदकुशी सहित हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है. शाम को विनीत का एक दोस्त उससे मिलने आया था, जिसके बाद यह घटना हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि विनीत का उसके दोस्तों से रुपए की लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. सीए के दफ्तर से 4 पन्ने का एक पत्र भी मिला है, जिसमें उधार लेने और उधार देने वालों के नाम लिखे हैं. फिलहाल पुलिस फ्लैट को सील कर दोस्तों से पूछताछ करने में जुटी है.


विनीत के दोस्त की थी पिस्टल
बताया जा रहा है कि जिस पिस्टल से गोली चली वह विनीत पटेल के दोस्त अवधेश दुबे की पत्नी सुनीता दुबे के नाम पर है. पिस्टल के बारे में पुलिस ने पूछताछ की, तो अवधेश ने बताया कि वह पिस्टल शारदा गन हाउस जमा करने जा रहा था.


इस दौरान वह अपने दोस्त वैष्णव के साथ विनीत से मिलने गया. वहां विनीत ने उधार लेने वाले एक शख्स को डराने के लिए पिस्टल मांगी थी. उसने कहा कि वह रुपए नहीं दे रहा है. थोड़ी देर बाद वह पहुंचने वाला है. उसके सामने पिस्टल तानकर एक्टिंग करूंगा. फिर वह रुपए देने के लिए तैयार हो जाएगा तो पिस्टल लेकर चले जाना.


मामले की जांच में जुटी पुलिस
अवधेश ने पुलिस को बताया कि उसने पिस्टल दे दी और वहां से चला गया. इसके कुछ देर बाद गोली चलने की खबर लगी. पुलिस ने उधार लेने वाले उस शख्स के संबंध पूछा तो अवधेश ने उसका नाम सोनी बताया. पुलिस अवधेश से पूछताछ में जुटी है. फिलहाल पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखवाकर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details