रायपुर: जिले के रिंग रोड स्थित अशोका मिलेनियम में एक चार्टड अकाउंटेंट (सीए) की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक का नाम विनीत पटेल है, जो टिकरापारा में रहता था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस इसको प्रथम दृष्टया खुदकुशी मान रही है. वहीं मौके की परिस्थितियों को देखकर मामला संदिग्ध नजर आ रहा है.
अशोका मिलेनियम के फ्लैट नंबर 43 में विनीत का दफ्तर है. मृतक पीएचक्यू में पदस्थ एआईजी उमेश चौधरी का साला है. रायपुर के रिंग रोड स्थित अशोका मिलेनियम में सीए के दफ्तर में गोली चलने से सीए की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक विनीत पर उसके दोस्त की पत्नी के पिस्टल से गोली चली है.
दफ्तर से 4 पन्ने का मिला पत्र
पुलिस ने सीए के मौत से संबंधित सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है. खुदकुशी सहित हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है. शाम को विनीत का एक दोस्त उससे मिलने आया था, जिसके बाद यह घटना हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि विनीत का उसके दोस्तों से रुपए की लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. सीए के दफ्तर से 4 पन्ने का एक पत्र भी मिला है, जिसमें उधार लेने और उधार देने वालों के नाम लिखे हैं. फिलहाल पुलिस फ्लैट को सील कर दोस्तों से पूछताछ करने में जुटी है.