रायपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास (Rahul Gandhi visit to Chhattisgarh) को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. जहां एक ओर राज्य सरकार उनके दौरे को लेकर तैयारी पूरी करने के दावे कर रही है. तो वही राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) कार्यालय से अब तक उनके छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर कोई सूचना सामने नहीं आई है.
दुर्ग रवाना होने से पहले जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) से हेलीपैड पर राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा (Minister in charge Kawasi Lakhma) ने वहां जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक की है. कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है. इसका एक प्रस्ताव बनाकर हम लोगों की तरफ से राहुल गांधी को भेजा गया है. हालांकि अब तक वहां से कोई सूचना नहीं आई है. जिस तरह से भारी बारिश हो रही है, उसे देखते हुए तो लगता है कि अभी एक हफ्ते उनका छत्तीसगढ़ आना संभव नहीं है.