छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rahul Gandhi के दौरे पर सस्पेंस बरकरार, बारिश की वजह से आने में हो रही है देरी- सीएम बघेल

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है. सीएम बघेल ने कहा कि प्रदेश में बारिश की वजह से उनके आने में देरी हो रही है.

Rahul Gandhi visit to Chhattisgarh
Rahul Gandhi के दौरे पर सस्पेंस बरकरार

By

Published : Sep 14, 2021, 7:45 PM IST

रायपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास (Rahul Gandhi visit to Chhattisgarh) को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. जहां एक ओर राज्य सरकार उनके दौरे को लेकर तैयारी पूरी करने के दावे कर रही है. तो वही राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) कार्यालय से अब तक उनके छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर कोई सूचना सामने नहीं आई है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

दुर्ग रवाना होने से पहले जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) से हेलीपैड पर राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा (Minister in charge Kawasi Lakhma) ने वहां जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक की है. कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है. इसका एक प्रस्ताव बनाकर हम लोगों की तरफ से राहुल गांधी को भेजा गया है. हालांकि अब तक वहां से कोई सूचना नहीं आई है. जिस तरह से भारी बारिश हो रही है, उसे देखते हुए तो लगता है कि अभी एक हफ्ते उनका छत्तीसगढ़ आना संभव नहीं है.

राहुल गांधी के साथ भूपेश बघेल

किसान महापंचायत को सीएम भूपेश बघेल का मिला साथ, कहा- प्रदेश में होगा स्वागत

ढाई- ढाई साल के मुद्दे के बीच जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने सहयोगी मंत्रियों विधायकों जनपद जिला पंचायत अध्यक्षों और अन्य सहयोगीयों सहित दिल्ली पहुंचे थे. वहां उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा था कि राहुल गांधी अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.

उनके इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी 1 हफ्ते के भीतर छत्तीसगढ़ दौरा करेंगे. लेकिन भूपेश बघेल के इस बयान को एक हफ्ते से काफी ज्यादा समय बीत गया है. बावजूद अब तक राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा तय नहीं हो सका है. आज भी राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर संशय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details