रायपुर: फोन टैपिंग मामले में निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता को आज ईओडब्ल्यू के सामने पेश होना था, लेकिन मुकेश गुप्ता आज भी ईओडब्ल्यू के सामने पेश नहीं हुए. ईओडब्ल्यू ने मुकेश गुप्ता को 6 जुलाई को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था.
मुकेश गुप्ता ने आज पेश न होने के पीछे अपनी बेटी के एडमिशन में व्यास्त होने की बात कही है. गुप्ता ने अपने वकील के माध्यम से आवेदन भेजकर ईओडब्ल्यू में पेश न होने की जानकारी दी. मुकेश गुप्ता के वकील ने बताया कि पूर्व में ही ईओडब्ल्यू को मुकेश गुप्ता बता चुके हैं कि वो अपनी बेटी की एडमिशन प्रक्रिया के कारण व्यस्त हैं और इसमें उन्हें करीब एक महीने का समय लग सकता है.