रायपुरः निलंबित आईपीएस ऑफिसर जीपी सिंह को ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने 2 दिनों की पुलिस रिमांड के बाद शुक्रवार की शाम को रायपुर कोर्ट (gp singh in raipur court) में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने 18 जनवरी तक के लिए जीपी सिंह को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. जीपी सिंह को विशेष न्यायाधीश लीना अग्रवाल की कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में पेश होने के पहले निलंबित आईपीएस जीपी सिंह (Suspended IPS GP Singh) ने कहा कि मुझे राजनीतिक रूप से फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने नागरिक आपूर्ति निगम घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनकी पत्नी वीणा सिंह को फंसाने से इंकार कर दिया था. इसलिए मुझे फंसाया गया.
18 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर जीपी सिंह
निलंबित आईपीएस अफसर जीपी सिंह केस में वकील आशुतोष पांडे ने कहा कि, ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम के द्वारा जांच और पूछताछ के दौरान जीपी सिंह ने सहयोग नहीं किया है. ऐसा आरोप लगाया जा रहा है ऐसे में जीपी सिंह जांच में ईओडब्ल्यू और एसीबी को सहयोग करें. इसके लिए जज से निवेदन किया गया. उन्होंने इसे स्वीकार करते हुए जज ने 18 जनवरी दोपहर 2 बजे तक जीपी सिंह को पुलिस रिमांड पर भेज दिया.जीपी के वकील का कहना है कि यह पूरा मामला पॉलीटिकल विक्टिमाइजेशन का है. पुलिस रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद रेगुलर जमानत के लिए आवेदन लगाया जाएगा.
जीपी सिंह की गिरफ्तारी पर बोले सीएम बघेल, कोई भी अधिकारी कानून से बड़ा नहीं