छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Suspended IPS GP Singh arrested: निलंबित आईपीएस जीपी सिंह दिल्ली से गिरफ्तार, EOW और ACB की कार्रवाई

निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को दिल्ली (Suspended IPS GP Singh arrested) से EOW और ACB की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. अब उन्हें बुधवार को रायपुर कोर्ट में पेश किया जा सकता है

Suspended IPS GP Singh arrested
निलंबित आईपीएस जीपी सिंह

By

Published : Jan 11, 2022, 9:35 PM IST

दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ के निलंबित एडीजी और आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह (Suspended IPS GP Singh arrested) आखिरकार गिरफ्तार कर लिए गए हैं. EOW और ACB की टीम ने जीपी सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जीपी सिंह उस समय गिरफ्तार किए गए जब वह दिल्ली में अपने वकील के चैंबर से बाहर आए थे. बीते कई दिनों से जीपी सिंह को EOW और ACB की टीम खोज रही थी. उनकी गिरफ्तारी के छत्तीसगढ़ सरकार ने EOW और ACB की टीम को दिल्ली भेजा था.

जुलाई 2021 से जीपी सिंह चल रहे थे फरार

जीपी सिंह पर आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह का केस चल रहा है. वह जुलाई 2021 से फरार चल रहे थे. बीते चार दिनों जीपी सिंह की तलाश में EOW और ACB की तीन टीमें दिल्ली और अन्य राज्यों में घूम रही थी. जीपी सिंह ने स्थानीय अदालत, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया. लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया था. उसके बाद से लगातार उनकी मुश्किलें शुरू हो गई.

विवादों से जीपी सिंह का गहरा नाता

जीपी सिंह का करियर कई विवादों में घिरा रहा है. वह एसीबी के चीफ भी रह चुके हैं. जीपी सिंह पर कई गंभीर आरोप भी है. इन आरोपों में उगाही भी शामिल है. फिलहाल जीपी सिंह आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे हैं. करीब साल 2021 से जीपी सिंह के कई ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी. लेकिन अब जाकर वह गिरफ्तार हुए. जीपी सिंह के पास से करीब 5 करोड़ की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है. उसके अलावा नक्सल कमांडर से रुपयों के लेन देन का भी आरोप जीपी सिंह पर है

ABOUT THE AUTHOR

...view details