धरसींवा/रायपुर:राजधानी रायपुर से लगे औद्योगिक क्षेत्र उरला में दो लोगों की संदिग्ध मौत का केस सामने आया है. हालांकि, पुलिस ने कमरे में धुंआ भरने की वजह से घटना होने की बात कही है. अछोली स्थित हीरा पावर विकास फेरोलाइज कंपनी के क्वाटर में फिटर और सिक्योरिटी गार्ड बेहोशी की हालत में मिले. उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई. मृतक अमित त्रिपाठी भिलाई और सुखलाल बिलाईगढ़ बलौदाबाजार का रहने वाला था.
उरला थाना के टीआई अमित तिवारी का कहना है कमरे में धुंआ भरने से दम घुटने से मौत का मामला लग रहा है. दोनों लोग एक ही कमरे में रहते थे. सर्दी के कारण उन्होंने आग तापने सिगड़ी जलाई थी. कमरे में कार्बन मोनो ऑक्ससाइड भरने यह घटना हुई होगी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.