रायपुर:खम्हारडीह थाना इलाके के कंचना हाउसिंग बोर्ड के ब्लॉक नंबर 11 में बड़ा हादसा हुआ है. चौथे माले स्थित घर में आग लगने से 13 साल की नाबालिग बच्ची की जलने से संदिग्ध मौत हो गई. इस घर में आगजनी की घटना हुई है वह सीआरपीएफ हवलदार का घर है. हादसे के वक्त वह ड्यूटी पर गया हुआ था. परिवार छठ पूजा (Chhath Puja) के खरना के बाद गहरी नींद में सो रहा था. हालांकि इस हादसे में परिवार के बाकी सदस्यों को कुछ नहीं हुआ लेकिन बगल के रूम में सो रही 13 वर्षीय बच्ची हादसे का शिकार (accident victim) हो गई. उसकी संदिग्ध मौत हो गई. हादसा सुबह 3 से 4 बजे के करीब बताया जा रहा है.
ETV Bharat की खबर के बाद एसपी का एक्शन, बढ़ते चाकूबाजी केस में कोतवाली TI का ट्रांसफर
खरना के बाद गहरी नींद में सोया था परिवार
खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना हाउसिंग बोर्ड के ब्लॉक नंबर 11 के चौथे माले पर सीआरपीएफ जवान (CRPF jawans) अपने परिवार के साथ रहता है. हादसे के वक्त पूरा परिवार छठ पर्व के खरना के बाद गहरी नींद में सो रहे था. जवान की पत्नी और उसके दो बच्चे बगल की रूम में सोए हुए थे. वहीं, उनकी 13 वर्षीय बेटी दूसरे कमरे में सोई हुई थी. तभी रात के करीब 3-4 बजे बच्ची के कमरे में अचानक आग लग गई और वह आग की चपेट में आ गई.
मामला संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस की मानें तो आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. बच्ची के कमरे में एक दीया जलाया गया था लेकिन दीये से आग लगी हो, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल बच्ची के शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया गया है.