रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग (Congress Mass Communication Department) की महत्वपूर्ण जवाबदारी हाल ही में सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) को दी गई है. इससे पहले शैलेश नितिन त्रिवेदी (Shailesh Nitin Trivedi) इस जवाबदारी को निभा रहे थे. सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) ने इस जवाबदारी को संभालते हुए सभी लोगों से सहयोग की अपील की है. साथ ही पहले की ही तरह ही वर्तमान में भी कांग्रेस की नीति नीति से लोगों को अवगत कराने की बात कही है. इसके अलावा वे भाजपा के सवालों और आरोपों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भी रणनीति बना रहे हैं. जिससे कांग्रेस किसी मोर्चे पर पीछे ना रह सके. छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष के रूप में जवाबदेही संभालने के बाद सुशीला शुक्ला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान अपनी प्राथमिकताओं और चुनौतियां पर विस्तार को लेकर चर्चा की. आप भी सुनिए कि सुशील आनंद शुक्ला ने क्या कहा...
चार्ज संभालते ही सुशील शुक्ला ने दिये बदलाव के संकेत, हो सकता है ये परिवर्तन
कांग्रेस जनसंचार विभाग (Congress Mass Communication Department) के अध्यक्ष के रुप में नई जिम्मेदारी निभाने वाले सुशील आनंद शुक्ला ((Sushil Anand Shukla)) का कहना है कि जल्द नई टीम बनेगी. कुछ व्यवस्था में परिवर्तन के बाद भारी बदलाव दिखने लगेगा.
सवाल: इस जवाबदारी आप किस तरह निभाएंगे और आपकी प्राथमिकताएं क्या है?
जवाब:भाजपा की ओर से लगातार जनविरोधी काम किया जा रहा है. उन्होंने जो वादे किए थे उसे पूरा नहीं किया. उन्हें जनता तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकताएं होंगी. हमने तीन भागों में काम को बांटा है. मुझे पूरा भरोसा है कि वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और सब के सहयोग से अपने कार्य को सुचारु रुप से संचालित कर पाएंगे.
सवाल: आप की नियुक्ति के बाद क्या संचार विभाग (Communication Department) में काम के तरीकों में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकता है ?
जवाब: जरूर थोड़े बदलाव देखने को मिलेगा. क्योंकि सबका काम करने का अपना अपना तरीका होता है. लेकिन उन सब का लक्ष्य तो एक ही है भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करना है. हमारी रीति नीति सिद्धांत को जनता तक पहुंचाना है और सबसे बड़ी बात आज छत्तीसगढ़ देश में एक विकास के मॉडल के रूप में आगे बढ़ रहा है. उसको लोगों तक ले जाना है उद्देश्य सबका वही है. काम करने का अपना अपना तरीका है पहले जो थे उनका काफी अनुभव था उनका अपना एक तरीका था मेरा अपना एक तरीका होगा.
सवाल: संचार विभाग (Communication Department) के पूर्व अध्यक्ष पर प्रवक्ता के साथ भेदभाव करने के भी आरोप लगते रहे हैं, इसे रोकने किस तरह से कदम उठाएंगे?
जवाब: सबका लक्ष्य एक ही है कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को मजबूत करना. जनता की सेवा करना. मैं नहीं समझता हूं कि लक्ष्य के हिसाब से काम होगा तो उसमें भेदभाव नहीं होगा.
सवाल: पीसीसी का सोशल मीडिया (Social Media) कहीं ना कहीं अपने आप को कमजोर महसूस करता है. इसे मजबूत बनाने के लिए क्या करेंगे?
जवाब: समाचार के प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया (social media) एक बहुत महत्वपूर्ण प्रभावी विधा है. उससे अछूता कोई नहीं रह सकता. समय के साथ अपडेट करना होगा. इसके लिए काम किया जाएगा.
सवाल:आपको भाजपा के सवालों और आरोपों पर जवाब देने की जिम्मेदारी दी गई है. इसे किस तरीके से देखते हैं?
जवाब: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का प्रोपेगेंडा है. उससे मुकाबला करना हमारा प्रमुख काम है. दूसरी बात उनको बेनकाब भी करना हमारी जवाबदारी है. हम रक्षात्मक पहलू के तौर पर काम नहीं करेंगे. आक्रामक तौर पर काम करेंगे. वास्तव में ऐसा होना भी चाहिए. क्योकि हमारे पास भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के खिलाफ इतना ज्यादा हथियार है. हमारी राज्य सरकार का काम 36 में से 25 वादे पूरे किए, किसानों का कर्जा माफ, किसानों के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गई उस पर अमल हमारी सरकार ने किया युवाओं ओर आदिवासियों के लिए किया यह सब जिसके सामने भारतीय जनता पार्टी कहीं नहीं टिकती है और दूसरी तरफ उनकी केंद्र सरकार की नाकामी, वादाखिलाफी जीएसटी, नोटबंदी के नुकसान, रोजगार के मामले में भाजपा के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा.
सवाल: प्रचार की जवाबदारी आपके हाथों में हैं. लेकिन बीजेपी जिस तरह से प्रचार-प्रसार करती है आप लोग खुद कहते हैं कि झूठ को भी वह व्यापक तौर पर प्रसारित करती हैं इससे कैसे निपटाएंगे.
जवाब: झूठ के पांव नहीं होते हैं जो सच्चाई और जो आंकड़े आप लोगों के सामने आएगा सच्चाई सामने होगी. हमारी सरकार ने 36 में से 25 वादे पूरे किए हमने अभी बोला कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने वादों को पूरा नहीं किया. दोनों को कंपेयर किया जाए तो पता चल जाएगा किसने काम किया और किसने नहीं.
सवाल:आपने जो प्राथमिकताएं निर्धारित की है. उसे कब तक अमलीजामा पहनाया जाएगा?
जवाब:हमारी प्राथमिकता है कि पार्टी की विचारधारा को सरकार के कामों को और विपक्षी दलों को प्रोपेगेंडा से मुकाबला करना. जिस दिन से मुझे यह जवाबदारी मिली है. उस दिन से ही मैंने काम ना करना शुरू कर दिया है, अभी नई टीम बनना है. नई टीम बनने के बाद कुछ व्यवस्था में परिवर्तित की होगी और उसके बाद सभी चीजें प्रभावी ढंग से दिखने लगेगी.