छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ निर्माता पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस, धान किसानों को बोनस की सौगात - टल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस

sushasan divas in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के निर्माता पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सोमवार को जयंती है. इस मौके पर बीजेपी छत्तीसगढ़ में सुशासन दिवस मनाने जा रही है. साय सरकार इस दिन धान किसानों को बोनस की सौगात देगी. दो साल का धान का बोनस किसानों को दिया जाएगा. कुल 3716 करोड़ रुपये का वितरण किया जाएगा. birth anniversary of Atal Bihari Vajpayee, Sai govt double bonus to farmers, Good Governance Day

sushasan divas in Chhattisgarh
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 24, 2023, 7:22 PM IST

रायपुर: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर छत्तीसगढ़ में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है. सीएम विष्णुदेव साय इस दिन किसानों को दो साल के धान का बोनस देंगे. पूरे छत्तीसगढ़ के धान किसानों को इस बोनस का फायदा होगा. कुल 3716 करोड़ रूपए बोनस के तौर पर किसानों को बांटे जाएंगे. सुशासन दिवस के इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजन अभनपुर के बेंद्री गांव में होगा. दोपहर एक बजे इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी और छत्तीसगढ़ के किसानों को साय सरकार बोनस देगी jayanti of former PM Atal Bihari Vajpayee

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर बड़ा ऐलान लागू: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर बड़ा ऐलान बीजेपी ने किया था. सरकार बनने के बाद बीजेपी सरकार इस ऐलान को पूरा करने जा रही है. किसानों को प्रति एकड़ 21 क्विंटल धआन की खरीदी करने का आदेश जारी किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ के सभी धान खरीदी केंद्रों में यह आदेश जारी किया जा चुका है.

"हम पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में छत्तीसगढ़ में मना रहे हैं. 25 दिसम्बर को राज्य के किसान भाईयों को 2 साल के धान की बकाया बोनस राशि बांटी जा रही है. 3716 करोड़ 38 लाख 96 हजार रूपए का पेमेंट किसानों को किया जाएगा. ऐसे किसान जो पूर्व निर्धारित मात्रा के अनुसार सोसायटियों में अपना धान बेच चुके हैं. उन्हें नई मात्रा के अंतर के धान को बेचने की सुविधा दी गई है": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

31सौ रुपये प्रति क्विंटल के दर से धान खरीदी: साय सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों को 3100 रूपए प्रति क्विंटल के मान से धान का मूल्य दे रही है. इसके तहत 21 क्विंटल धान की खरीदी की शुरुआत हो चुकी है. किसानों को धान बेचने में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए सभी धान खरीदी केन्द्रों में बेहतर और पर्याप्त इंतजाम किए गये हैं.इस साल छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के तहत 40 हजार करोड़ रुपये का भुगतान साय सरकार करेगी.

विष्णुदेव साय का किसानों को क्रिसमस गिफ्ट, बोनस से करेंगे मालामाल !
छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन मिलेगा दो साल का बकाया बोनस
Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary : 'अटल जी हमेशा मुझे...', CM नीतीश ने पूर्व PM की पुण्यतिथि पर उन्हें कुछ इस तरह किया याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details