रायपुर: आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली एसपीओ और नक्सल हिंसा में प्रभावित सैकड़ों लोग रविवार को रायपुर के मोतीबाग गार्डन पहुंचे. नक्सलियों ने पुनर्वास नीति के तहत मदद न मिलने पर सरकार पर आरोप लगया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने कहा कि इससे अच्छा था कि हम आत्मसमर्पण ही नहीं करते. इनका आरोप है कि उन्हें अब तक आत्मसमर्पण करने पर न राशि मिली है और न ही नौकरी मिली है.
500 से ज्यादा लोग पहुंचे रायपुर
बस्तर संभाग से करीब 500 से ज्यादा आत्मसमर्पित नक्सली रायपुर पहुंचे थे. जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी मौजूद थी. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने शासन पर योजनाओं का फायदा नहीं देने का आरोप लगाया है. एसपीओ ने भी सरकार पर मदद नहीं करने की बात कही है.