छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी पहुंचकर सरेंडर नक्सलियों ने सिस्टम पर उठाए सवाल - नक्सली एसपीओ

नक्सल हिंसा से प्रभावित कई परिवारों और आत्मसमर्पित नक्सलियों ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगया है. करीब 500 की संख्या में पहुंचे लोगों ने सरकार पर पुनर्वास नीति के तहत किसी भी तरह की मदद न मिलने का आरोप लगाया है.

surrender naxalites accuse bhupesh government
रायपुर पहुंचे आत्मसमर्पित नक्सली

By

Published : Jan 17, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 7:12 PM IST

रायपुर: आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली एसपीओ और नक्सल हिंसा में प्रभावित सैकड़ों लोग रविवार को रायपुर के मोतीबाग गार्डन पहुंचे. नक्सलियों ने पुनर्वास नीति के तहत मदद न मिलने पर सरकार पर आरोप लगया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने कहा कि इससे अच्छा था कि हम आत्मसमर्पण ही नहीं करते. इनका आरोप है कि उन्हें अब तक आत्मसमर्पण करने पर न राशि मिली है और न ही नौकरी मिली है.

रायपुर पहुंचे आत्मसमर्पित नक्सली

500 से ज्यादा लोग पहुंचे रायपुर

बस्तर संभाग से करीब 500 से ज्यादा आत्मसमर्पित नक्सली रायपुर पहुंचे थे. जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी मौजूद थी. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने शासन पर योजनाओं का फायदा नहीं देने का आरोप लगाया है. एसपीओ ने भी सरकार पर मदद नहीं करने की बात कही है.

पढ़ें:नक्सली उत्पात: नक्सलियों ने काटी सड़क, वाहनों को किया आग के हवाले

जान पर खतरे की कही बात

सरेंडर किए हुए नक्सलियों ने कहा कि वे पुलिस और नक्सलियों के बीच पिस रहे हैं. आत्मसमर्पित नक्सलियों ने कहा कि उनके जान पर खतरा मंडरा रहा है. नक्सलियों का कहना है कि मांगें पूरी नहीं होने पर 15 फरवरी को नया रायपुर में आंदोलन की चेतावनी दी है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details