छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर 370 मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत, अरुण साव ने की पीएम मोदी और विष्णुदेव साय की तारीफ की

Vishnu deo Sai swearing historic as the victory: छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जम्मू कश्मीर में 370 हटाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.

supreme court decision on article 370
370 मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 11, 2023, 9:30 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 9:55 PM IST

370 मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

रायपुर:छत्तीसगढ़ में बीजेपी का वनवास खत्म हो गया है. 5 साल के अंतराल के बाद फिर से गद्दी बीजेपी को नसीब हुई है. 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. राज्य में बीजेपी को जीत ऐतिहासिक मिली है. लिहाजा शपथ ग्रहण को भी भव्य बनाने की तैयारी हो रही है. इस तैयारी के बीच अरुण साव ने जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.

एक देश में दो विधान नहीं: छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव ने धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.

"एक भारत श्रेष्ठ भारत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान, एक देश में दो विधान दो निशान दो प्रधान नहीं चलेगा. सरदार पटेल ने जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना की थी, उनको सपनों को साकार करने का काम मोदी की सरकार ने 370 35a को हटाकर किया है. उस निर्णय पर सर्वोच्च न्यायालय ने जो सहमति जताई है, उस निर्णय को सही करार दिया है. वह निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक फैसला है,और नरेंद्र मोदी का जो विजन है, उसको सर्वोच्च न्यायालय ने मान्यता दी है." अरुण साव, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ बीजेपी

मोदी, नड्डा और अमित शाह आएंगे: रायपुर में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के सीएम को आमंत्रित किया जाएगा.

ऐतिहासिक होगा शपथ ग्रहण: अरुण साव ने बताया कि, जिस तरीके से जनता ने बड़ी जीत पार्टी को दी है. उसी तरीके से शपथ ग्रहण को भव्य बनाने की तैयारी हो रही है. उन्होंने कहा कि, ये शपथ ग्रहण छत्तीसगढ़ की जनता की देन है. इसीलिए इसे यादगार बनाने की तैयारी चल रही है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन का अंत हुआ: पांच साल बाद दोबारा भाजपा सरकार के रिपीट होने पर अरुण साव ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जीत मिली है. वोट प्रतिशत के हिसाब से हो या सीटों के हिसाब से ऐतिहासिक जीत मिली है. निश्चित रूप से कांग्रेस से कुशासन का अंत हुआ है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. छत्तीसगढ़ अब खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ेगा.

विष्णुदेव साय अनुभवी नेता हैं: वही प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाए जाने पर अरुण साहब ने कहा कि विष्णु देव साय एक अनुभवी नेता है, प्रशासनिक अनुभव है, संगठन में भी काम करने का अनुभव है. एक अनुभवी चेहरे को पार्टी ने प्रदेश की कमान सौंप है। निश्चित रूप से विष्णु देव साय के नेतृत्व में हम छत्तीसगढ़ की जनता के आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को पूरा करेंगे. पीएम मोदी की गारंटी को हम पूरा करेंगे

कैबिनेट के स्वरुप पर गोलमोल जवाब: अरुण साव से जब मीडिया ने कैबिनेट की रूप रेखा पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, वक्त आने पर इसकी जानकारी मिल जाएगी. बता दें कि, अरुण साव के बारे में कहा जा रहा है कि, डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. हालांकि, इसकी कोई पुष्टि नहीं है.

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के बाद बड़ा आदमी कौन? किसे मिलेगी मिनिस्टर की कुर्सी ?
Vijay Sharma जेल जाने से लेकर डिप्टी सीएम तक का सफर, विजय शर्मा कैसे बने फायर ब्रांड नेता
राज्यसभा में पीयूष गोयल ने की विष्णुदेव साय की तारीफ, धीरज साहू के बहाने कांग्रेस पर तंज
Last Updated : Dec 11, 2023, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details