समर्थन मूल्य बढ़ने के बाद सीएम बघेल ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान !
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान के समर्थन मूल्य को बढ़ाने की बात कही है. दरअसल, सीएम बघेल ने इसे लेकर ट्वीट किया है.
किसानों पर मेहरबान बघेल सरकार
By
Published : Jun 8, 2022, 11:20 PM IST
रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को लेकर एक ट्वीट किया (Chief Minister Bhupesh Baghel tweet on support price of paddy ) है. इसमें उन्होंने किसानों को बधाई देते हुए अगले साल धान के मूल्य में और बढ़ोतरी होने का संकेत दिया है.
2800 रुपए मिलेगा किसानों को धान का समर्थन मूल्य: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है, "धान के समर्थन मूल्य में 100 रूपये की बढ़ोत्तरी हुई है. हम किसानों को कई फसलों के लिए नौ हजार प्रति एकड़ की इनपुट सब्सिडी देते हैं. इस राशि को मिलाकर अब छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल धान का 2640 रूपये मिलेगा. लेकिन समर्थन मूल्य में हुई बढ़ोत्तरी बहुत कम है." आगे सीएम ने लिखा, "केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन समर्थन मूल्य में सिर्फ 100 रूपये की बढ़ोत्तरी हुई है. डीजल, बीज, दवा और खाद सबकी कीमतें बढ़ने से कृषि का लागत मूल्य बहुत बढ़ा है. समर्थन मूल्य कम से कम दो सौ रूपये बढ़ना चाहिए."
प्रमुख फसलों के समर्थन मूल्य में हुई वृद्धि
फसल
2021 का मूल्य
2022 का मूल्य
धान
1940
2040
धान ग्रेड "ए'
1960
2060
रागी
3377
3578
मक्का
1870
1962
अरहर
6300
6600
मूंग
7275
7755
उड़द
6300
6600
मूंगफली
5550
5850
सोयाबीन
3950
4300
पिछले 3 सालों से किसानों को ठग रही है राज्य सरकार:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि तथाकथित न्याय का नगाड़ा बजाने वाली कांग्रेस और उसकी राज्य सरकार किसानों को तीन साल से ठग रही है. किसानों को हर साल बढ़ रहे समर्थन मूल्य को जोड़कर प्रति क्विंटल 2500 से अतिरिक्त राशि देने की मांग भाजपा लगातार करती रही है. आज धान के समर्थन मूल्य में भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा की गई सौ रुपये की वृद्धि पर राज्य सरकार से यह मांग हम दोहरा रहे हैं कि भूपेश बघेल बिना किसी बहानेबाजी के किसान को साल 2019 से आज तक हुई समर्थन मूल्य वृद्धि की अंतर की राशि 2500 के अतिरिक्त जोड़कर एकमुश्त भुगतान करें. जब कांग्रेस प्रति क्विंटल 2500 देने का वादा करके सत्ता में आई है तो वह हर साल होने वाली समर्थन मूल्य वृद्धि की रकम जोड़कर क्यों नहीं दे रही.
धान के समर्थन मूल्य में 100 रुपए की बढ़ोतरी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक बुधवार को संपन्न हुई. जिसमें खरीफ फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. केंद्रीय कैबिनेट ने 2022-23 फसल वर्ष के लिए धान के एमएसपी में 100 रुपये बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है.