रायपुर: राजेंद्र नगर शराब दुकान का सुपरवाइजर 20 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. चोर सुपरवाइजर के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है. बल्कि सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने 2 स्टाफ की बेदम पिटाई कर दी. इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.
शराब दुकान का सुपरवाइजर 20 लाख लेकर फरार पढ़ें: महासमुंद: शराब दुकान के सुपरवाइजर से 11 लाख की लूट का खुलासा, पूर्व सेल्समैन निकला आरोपी
पीड़ित ने बताया कि राजेंद्र नगर शराब दुकान का सुपरवाइजर विपुल तिवारी 20 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. अब इसकी खबर लेने सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय कुमार पांडेय आए थे. अजय कुमार पांडेय ने काम करने वाले 2 स्टाफ की पिटाई कर दी. पीड़ित स्टाफ में रविकांत जांगड़े और विक्रांत कौशल है.
जिला आबकारी अधिकारी ने स्टाफ से मारपीट की पढ़ें: VIDEO : शराब दुकान से चोरी का वीडियो हुआ वायरल
अधिकारी ने स्टाफ से की मारपीट
अधिकारी राजेंद्र नगर शराब दुकान में आकर पैसों के बारे में पूछताछ की. काम करने वाले दो लोगों से मारपीट की. इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ितों ने शिकायत राजेंद्र नगर थाने में की है. एक पीड़ित का मोबाइल शराब दुकान का सेल्समैन छीनकर भाग गया है. एक पीड़ित ने बताया कि उनको नौकरी इतनी प्यारी नहीं है, जितना कि उनको अपना जान प्यारा है.
शराब दुकान का सुपरवाइजर 20 लाख लेकर फरार चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर रही तलाशी
पीड़ित स्टाफ ने बताया कि फरार सुपरवाइजर विपुल तिवारी का पता पूछने के नाम पर उसके साथ मारपीट की गई. जबरदस्ती आरोपी बनाने की कोशिश की गई. शिकायत के आधार पर राजेंद्र नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फरार सुपरवाइजर के बारे में पुलिस को अब तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस आरोपी की चप्पे-चप्पे पर तलाश कर रही है.