रायपुर : छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास के नाम पर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी रायपुर में ठगों ने एक महिला से अंधविश्वास के नाम पर 5 लाख की ठगी की है. यहां ग्रह-नक्षत्र ठीक करने का झांसा देकर ठगों ने लाखों के जेवरात ठग लिए. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
अंधविश्वास के नाम पर महिला से ठगी
पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वो अपने निजी काम से बाहर गई थी. तभी कुछ अज्ञात ठग ने महिला का ग्रह-नक्षत्र खराब होने की बात कहकर चेहरे पर मुट्ठी घुमाई. इसके बाद महिला से उसके जेवरात लाने को कहा. महिला बदमाशों के झांसे में आकर सारे जेवरात उन्हें दे दिया. ठगों ने जेवरात लेने के बाद उसे 50 कदम आगे जाने के लिए कहा. महिला के आगे जाते ही ठग फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि उक्त घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.