छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: अंधविश्वास के नाम पर महिला से 5 लाख की ठगी - raipur crime news

राजधानी रायपुर में अंधविश्वास के नाम पर एक महिला से 5 लाख की ठगी की गई है. ग्रह-नक्षत्र ठीक करने का झांसा देकर ठगों ने लाखों के जेवरात ठग लिए

fraud case in raipur
रायपुर

By

Published : Feb 20, 2021, 4:34 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास के नाम पर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी रायपुर में ठगों ने एक महिला से अंधविश्वास के नाम पर 5 लाख की ठगी की है. यहां ग्रह-नक्षत्र ठीक करने का झांसा देकर ठगों ने लाखों के जेवरात ठग लिए. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

अंधविश्वास के नाम पर महिला से ठगी

पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वो अपने निजी काम से बाहर गई थी. तभी कुछ अज्ञात ठग ने महिला का ग्रह-नक्षत्र खराब होने की बात कहकर चेहरे पर मुट्ठी घुमाई. इसके बाद महिला से उसके जेवरात लाने को कहा. महिला बदमाशों के झांसे में आकर सारे जेवरात उन्हें दे दिया. ठगों ने जेवरात लेने के बाद उसे 50 कदम आगे जाने के लिए कहा. महिला के आगे जाते ही ठग फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि उक्त घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ठगी के 2 आरोपी को रायपुर पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

ठगी के बढ़ रहे मामले

25 जनवरी को राजधानी के शास्त्री बाजार में एक महिला को दो ठगों ने अपना शिकार बनाया था. ठगों ने महिला को झांसा देकर 5 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए थे. आरोपियों ने महिला को बहला-फुसलाकर नोटों की गड्डी बताकर कागज की गड्डी थमा दी थी. कागज के पैसे के बदले उसके पास रखे सोने और चांदी के जेवरात ले लिए थे. शिकायत पर रायपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक टीम को दिल्ली के लिए रवाना किया. टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रायपुर ले आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details