रायपुरःवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश पर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. सुगम यातायात व्यवस्था बनाने हेतु यातायात के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड आईटीएमएस द्वारा लगातार अनाउंस करने के लिए निर्देशित किया गया.
बस स्टैंड परिसर के सामने मुख्य मार्ग पर बस चालक वाहन रोककर सवारी चढ़ाते-उतारते हैं. जिसके कारण मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित होने की वजह से जाम की स्थिति बन जाती है. लोगों का कहना है कि बस स्टैंड परिसर के सामने मुख्य मार्ग पर नो पार्किंग का बोर्ड लगना चाहिए. यात्री को बीच में उतारना चढ़ाना बंद किया जाए. वहीं नियम के आदेश का उल्लघंन करते पाए जाने पर मोटर यान अधिनियम के तहत ठोस कार्यवाही किया जाए.