रायपुर: रायपुर पुलिस ने सायबर कानून की जागरुकता फैलाने के लिए सुनो अभियान की शुरुआत की है. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के दिन इसकी शुरुआत की गई है. 21 अगस्त तक अभियान चलाया जाएगा. इंटरनेट और स्मार्टफोन का उपयोग लगातार बढ़ने के साथ-साथ डिजिटल पेमेंटस और सोशल मीडिया का उपयोग पहले की तुलना में काफी ज्यादा हो गया है. इसके अलावा कोविड की वजह से भी ऑनलाइन कॉमर्स, ऑनलाइन मीटिंग, ऑनलाइन खरीदी, ऑनलाइन क्लासेस जैसी गतिविधियां बढ़ने से लगभग सभी लोग डिजिटल पेमेंटस और सोशल मीडिया का उपयोग करने लगे हैं. इन सबके साथ साइबर फ्रॉड करने वालों को भी नए-नए अवसर मिलने लगे हैं. किसी भी व्यक्ति की जरा सी लापरवाही से साइबर क्रिमिनल उनका फायदा उठाते हुए फ्रॉड करने में कामयाब हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें:देश के बंटवारे के लिए सावरकर और जिन्ना जिम्मेदार,सीएम भूपेश का बयान
साइबर क्राइम को लेकर रहें सर्तक: सिम ब्लॉक होने, क्रेडिट कार्ड बंद होने या बिजली बिल पेंडिंग होने की बात कहकर साइबर फ्रॉड किया जा रहा है. ऐसे में आपको अपने आपको हैकर्स और फ्रॉड से कैसे बचाना है इसके लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. उसी के तहत सुनो अभियान शुरू किया गया है. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसकी शुरुआत की. सुनो अभियान से संबंधित प्रचार की चीजें भी बांटी गई है.