छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर से मेयर प्रमोद दुबे के सामने बीजेपी ने पूर्व महापौर सुनील सोनी को दिया टिकट - cg loksbha election 2019

ईटीवी भारत से खास बातचीत में सुनील सोनी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, 'जनता एक बार उन पर विश्वास करके देखे वे उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे'.

पूर्व महापौर सुनील सोनी

By

Published : Mar 24, 2019, 8:58 PM IST

रायपुर : बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की बची हुई 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने रायपुर से पूर्व महापौर सुनील सोनी को मैदान में उतारा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सुनील सोनी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, 'जनता एक बार उन पर विश्वास करके देखे वे उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे'.


इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि, 'जनता दोनों महापौर के कार्यकाल की तुलना करेगी. मुझ पर पहले भी जनता ने विश्वास जताया था, मैंने उनका विश्वास भंग नहीं किया और यही विश्वास एक बार फिर जनता से चाहता हूं'.

वीडियो


उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, 'जनता मोदी सरकार के राज में सुरक्षित है. वहीं चुनाव जीतने के बाद रायपुर के जमीनी स्तर पर कामकाज को लेकर उन्होंने कहा कि, 'राजधानी की जनता जो चाहेगी उस वादे को पूरा करूंगा'.


बता दें कि रायपुर में पूर्व और मौजूदा महापौर के बीच कड़ा मुकाबला है. एक ओर जहां कांग्रेस ने रायपुर से वर्तमान महापौर प्रमोद दुबे को टिकट दिया है, वहीं दूसरी ओर भाजपा ने पूर्व महापौर सुनील सोनी को मैदान में उतार कर चुनावी मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details