छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में खुला संडे बाजार, दुकानदारों में खुशी - छत्तीसगढ़ न्यूज

रायपुर में संडे के दिन लगने वाला सबसे पुराना बाजार, गोल बाजार है. जिसे नियम और शर्तों के साथ तकरीबन तीन महीने बाद खोल दिया गया है. संडे मार्केट के खुलते ही लोगों का आना जाना शुरू हो गया है. ऐसे में दुकानदारों को उम्मीद है कि अब उनकी जीवन की गाड़ी पटरी पर आ जाएगी.

sunday-market-opened-in-raipur
दुकानदारों में खुशी

By

Published : Jun 14, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 7:22 PM IST

रायपुर:कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में जहां लोगों को इस बीमारी से बचाना एक बड़ी जिम्मेदारी है, वहीं अर्थव्यवस्था को भी बहुत अधिक क्षति न हो इसका भी ध्यान रखना है. गिरती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अब रियायतों के साथ राहत दी जा रही है. इसी क्रम में तकरीबन तीन महीने बाद संडे बाजार को खोल दिया गया है.

रायपुर में खुला संडे बाजार

राजधानी रायपुर में संडे के दिन लगने वाला सबसे पुराना बाजार, गोल बाजार है. इस दिन बड़ी संख्या में लोग सामान खरीदने के लिए गोल बाजार पहुंचते हैं. संडे मार्केट के खुलते ही लोगों का आना जाना शुरू हो गया है. ऐसे में दुकानदारों को यह उम्मीद थी कि अब उनकी जीवन की गाड़ी पटरी पर आ जाएगी. इस दौरान ETV भारत की टीम ने गोल बाजार में जाकर लोगों से बात की.

न फसल बिकी, न लागत मिली, किसान ने अपनी खड़ी फसल रौंद डाली

हालात ठीक होने की उम्मीद

व्यापारियों का कहना है, वे सुबह से ही ग्राहकों इतंजार कर रहे हैं. बाजार तो खुल गया है, लेकिन रौनक नहीं है. 3 महीने में हमने अपनी जमा पूंजी खर्च कर ली है. अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि कई लोगों की उधारी भी हो गई है. अब दुकान खुलने के साथ उम्मीद भी जगी है कि जल्द ही हालात ठीक हो जाएंगे.

SPECIAL: बारिश से पहले कितना तैयार है कंटेनमेंट जोन बिरगांव, ETV भारत ने की पड़ताल

व्यापारियों में खुशी का माहौल

बता दें, छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बाद सभी जगहों को सील कर दिया गया था, जिससे लोगों में कोरोना वायरस फैल न सके, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन ने बाजार में आने वाले व्यापारी समेत दूसरे लोगों को प्रभावित कर दिया था, जिससे लोग खासा परेशाना थे, लेकिन अब केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद राज्य सरकार नियम शर्तों के साथ कुछ स्थानों को खोलने की छूट दे दी है, जिससे गिरती अर्थव्यवस्था और लोगों का व्यापार पटरी पर आ सके. इसे दखते हुए रायपुर के संडे बाजार यानि लोग बाजार को खोल दिया गया है, जिससे व्यापारियों में खुशी का माहौल है.

Last Updated : Jun 14, 2020, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details