रायपुर: ज्योतिष गणना के मुताबिक ग्रहों के महाराज सूर्य देवता हर महीने राशि परिवर्तन करते रहते हैं. सूर्य देवता के राशि बदलने से जातकों के जीवन पर अच्छा और बुरा दोनों प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष के मुताबिक 2023 में 16 दिसंबर को दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर सूर्य का धनु राशि में प्रवेश होने जा रहा है. सूर्य को ऊर्जा, शक्ति, धर्म, बुद्धि और सौभाग्य का वाहक माना जाता है. सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने का बाकि राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा बता रहे हैं पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी.
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का धनु राशि में प्रवेश लकी साबित होने वाला है. संतान संपत्ति और व्यवसाय को लेकर सफलता के रास्ते बनेंगे, आपका किया गया प्रयास सफल होगा.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों को भूमि, वाहन, मकान को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. माता के स्वास्थ्य और पारिवारिक चिंता को लेकर तनाव हो सकता है. सूर्य मंत्र का जाप करने से वृषभ राशि वाले जातकों को फायदा मिलेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातक रिश्तों को लेकर बहुत ज्यादा फोकस करेंगे. शादीशुदा और वैवाहिक जीवन और मधुर होगा. 16 दिसंबर से 16 जनवरी तक का समय कूल टाइम होता है, जिसमें लोग पुराने वर्ष की विदाई और नए साल का स्वागत करते हैं.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों को संपत्ति विवाद पर तनाव महसूस हो सकता है. कर्क राशि वाले जातकों को स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ी चिंता रह सकती है. अपने स्वास्थ्य और सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. ऋण, रोग, व्याधि शत्रुता बढ़ने की संभावना है.
सिंह राशि:सिंह राशि वाले जातकों के लिए बहुत अच्छा समय रहेगा. संतान को लेकर आपकी चिंता रहेगी, परिस्थितियों के हिसाब से समस्याओं का समाधान भी निकलता चला जाएगा. कुल मिलाकर आपका वक्त अच्छा बीतने वाला है.