रायपुर: सभी ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहों के राशि परिवर्तन का 12 राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. 17 नवंबर 2023 को सूर्य अपनी नीच राशि तुला से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. यह राशि सूर्य की मित्र राशि कहलाती है. सूर्य के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से किस राशि वाले जातकों को सावधान रहने की जरूरत है, और किस राशि वाले जातक को इसके अच्छे परिणाम मिलेंगे. आईए जानते हैं ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से.
ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से जानिए वृश्चिक राशि में सूर्य के प्रवेश से प्रभाव
मेष राशि:सूर्य पंचमेश होकर अष्टम स्थान पर होने से पेट की परेशानी, काम में थोड़ी बाधा, एकाग्रता में कमी हो सकती है. ऐसे में मेष राशि वाले जातक को आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए.
वृषभ राशि: परिवार के लोगों का साथ मिलेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा बेहतर होने वाली है. सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश करना. वृषभ राशि वालों के लिए शुभ संकेत है. जो लोग अपनी जिंदगी में अच्छा पार्टनर चाहते हैं उनके लिए यह महीना शानदार रहने वाला है.
मिथुन राशि: सूर्य पांचवे स्थान से छठवें स्थान पर जाने से मिथुन राशि वाले जातकों के लिए थोड़ी परेशानी हो सकती है. गले की परेशानी या थोड़ा एलर्जी या फिर मनोबल थोड़ा कम हो सकता है. आलस्य बढ़ सकता है. इस राशि वाले जातक को नियमित रूप से सूर्य की पूजा करनी चाहिए.
कर्क राशि:सूर्य चौथे से पांचवें स्थान पर जा रहे हैं. संपत्ति संबंधी विवाद हो सकते हैं. कर्क राशि वाले जातक संतान को लेकर भी कुछ अच्छा निर्णय ले सकते हैं. किसी काम या व्यापार को लेकर विस्तार करने की सोच रहे हैं तो यह फायदेमंद रहेगा.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातक के भूमि, वाहन, मकान के योग बेहतर होंगे. सिंह राशि वाले जातक की सामाजिक प्रतिष्ठा भी बहुत अच्छी होने वाली है. कुल मिलाकर सिंह राशि वाले जातक फायदे में रहने वाले हैं.