छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur : सूर्य का वृषभ राशि में होगा प्रवेश,जानिए किन राशियों की बदलेगी किस्मत - जानिए किन राशियों की बदलेगी किस्मत

सूर्य समस्त ग्रहों के स्वामी माने गए हैं. सूर्य एक तेजस्वी ग्रह है. यह एक माह में एक राशि को कवर करते हैं. इस तरह से संपूर्ण 12 महीनों में 12 राशियां सूर्य परिभ्रमण करते हैं. आगामी 15 मई को सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे.

Sun effect on zodiac signs due to its entry into Taurus
जानिए वृषभ संक्राति का महत्व

By

Published : May 12, 2023, 7:47 PM IST

सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश से किन राशियों की बदलेगी किस्मत

रायपुर :सूर्य का 1 वर्ष में पूरी 12 राशियों भ्रमण पूर्ण हो जाता है. 15 मई 2023 ज्येष्ठ कृष्ण सोमवार के शुभ दिन अपरा एकादशी, जल क्रीड़ा एकादशी के प्रभाव में सूर्य देवता 11 बजकर 40 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. इसे वृषभ संक्रांति भी कहते हैं. वृषभ राशि शुक्र ग्रह की राशि मानी जाती है. ललित कला, संगीत गायन , योग से जुड़े व्यक्तियों का इस काल में विकास होगा.


क्या होगा देश में प्रभाव :देश की आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव, बाधाओं और अड़चनों के बावजूद सुधार देखने को मिलेगा. ललित कला और सिनेमा गायन वादन नृत्य के संगीत के घटकों में प्रगति देखने को मिलेगी. सूर्य का ताप रहेगा. इसके साथ ही जमीनी मुद्दों पर देश को सफलता मिलेगी. भारतवर्ष अपने उन्नति के रास्ते पर एक कदम आगे बढ़ जाएगा. कुछ राशि वालों के लिए निश्चित तौर पर यह बहुत अनुकूल समय रहने वाला है.


किनके लिए है शुभ :वृषभ का सूर्य कुछ जातकों के लिए बहुत ही चमत्कारिक परिणाम प्रदान कर सकता है. जैसे सिंह राशि, मीन राशि और धनु राशि इन जातकों के लिए सूर्य का आगमन सकारात्मक है. उन्हें नई सफलता मिलने की संभावना है. इसके साथ ही कन्या राशि के जातकों के लिए भी भाग्य वर्धक रहेगा. पिता से संबंध सुधार होगा. कर्क राशि के जातकों के लिए आय के स्रोत बनेंगे मित्रों का साथ मिलेगा. मित्रगण हेल्प करेंगे और आपसी संबंध में सद्भाव और प्रेम से चीजें अच्छे होकर सामने आएंगे.

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें



तुला राशि के जातकों को विशेष सावधानी रखें. अनावश्यक यात्रा आदि में सावधानी रखें. वाद-विवाद से बचें. कोर्ट कचहरी मामले मुकदमे को टालने का प्रयास करें. किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से अपने आप को बचाने के लिए प्रयत्नशील रहें. मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय खर्च प्रधान हो सकता है. ऊर्जा संयम शक्ति का ह्रास होगा. बुद्धिमता और सुमति से काम ले. अनावश्यक विवादों से दूर रहने का प्रयास करें. माता पिता की सेवा करें लाभ मिलेगा और प्रतिकूलता से बचें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details