छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरज का सितम: लू से कैसे बचें, जानिए - तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान

छत्तीसगढ़ में गर्मी बढ़ रही है. तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. मौसम में परिवर्तन और गर्मी होने से शरीर में पानी की कमी हो रही है. दोपहर में तेज गर्म हवाएं यानी लू का भी संकट है. आइये जानते हैं गर्मी में लू से कैसे बचाव करें.

summer season starts
सूरज का सितम

By

Published : Mar 25, 2022, 3:14 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब गर्मी लगातार बढ़ रही है. गर्मी के मौसम में लू का खतरा बना रहता है. गर्मी में लू से बचने के लिए घरेलू उपाय कारगर साबित होते हैं. इसके साथ ही कुछ बातों का ध्यान रखकर आप लू से बच सकते हैं.

लू लगने के लक्षण:शरीर में भारीपन, बुखार, उल्टी, दस्त, कमजोरी आना, चक्कर आना, अधिक प्यास लगना, पसीना आना, शरीर के तापमान में वृद्धि, मतली और उल्टी, त्वचा में लालिमा, सांस लेने की दर में वृद्धि, हृदय गति का बढ़ना. ऐसे लक्षण होने पर डॉक्टर से सलाह लें.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में नए सत्र से खुल रही साढ़े 6 हजार बालवाड़ी, नौनिहालों को खेल-खेल में मिलेगी शिक्षा

गर्मी के मौसम में क्या करें?: ज्यादा जरूरी न हो तो घर से बाहर नहीं निकलें और यदि निकलें तो स्कार्फ से कान और सिर अच्छी तरह ढंक कर ही बाहर जाएं. गर्मी के मौसम में लू लगने और डिहाइड्रेशन का खतरा लोगों में बढ़ जाता है. ऐसे में ORS और ग्लूकोज पीते रहें. दैनिक खान-पान का विशेष ध्यान रखें. ज्यादा तेल, नमक, मिर्ची की बजाय ककड़ी, खीरा तरबूज का सेवन करें.

लू लगने पर क्या करें: ज्यादा दौड़-भाग ना करें. कॉफी, नशीले या सोडा युक्त पेय के सेवन से बचें. ठंडी जगह पर आराम करें. नियमित अंतराल में पानी पिएं. शरीर को गीले कपड़े से पोछें. बेल फल का जूस पियें. आंवला का जूस पिएं. नारियल पानी पिएं. छाछ पियें. सिर पर नारियल तेल लगाएं. नमकीन, खट्टे और गर्म (मसालेदार) खाद्य पदार्थों से बचें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details