रायपुर:पूरे छत्तीसगढ़ में मार्च के महीने से ही गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. गर्मी की तपिश के बढ़ने से आंखों में कई तरह की समस्याएं होती है. आंखों में जलन, आंखों से पानी आना, आंखों में खुजली जैसी समस्याएं गर्मी के मौसम में आम है. दरअसल गर्मी के मौसम में सूर्य की तेज किरणों का असर सीधे आंखों पर पड़ता है. इससे आंखों में एलर्जी होने लगती है. एलर्जी ज्यादा बढ़ने पर मोतियाबिंद होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है. आंखों की एलर्जी को लेकर आई स्पेशलिस्ट भी सतर्क रहने की सलाह देते हैं.
आंखों में समस्या होने पर डॉक्टर की लें सलाह:आई स्पेशलिस्ट अशोक चांडक ने बताया, "गर्मी के दिनों में आंखों में रूखापन आने के कारण चुभन महसूस होती है. इससे बचाव के लिए आई ड्रॉप का इस्तेमाल करना चाहिए. दिन में दो बार लगभग 3 महीने तक इस्तेमाल करने से आंखों की समस्या से बचा जा सकता है. गर्मी के दिनों में आंखों में एलर्जी के कारण आंख लाल हो जाता है. आंखों में खुजली होना, आंखों से पानी निकलने जैसी समस्याएं देखने को मिलती है. बिना चश्मा या हेलमेट के लगातार बाहर घूमने से सूर्य की तेज किरणों की वजह से आंख खराब होने के साथ ही मोतियाबिंद जैसी समस्या पैदा हो जाती है. ऐसे में नेत्र रोग विशेषज्ञ से सलाह लेना चाहिए."