रायपुर: आज नगर निगम में एमआईसी की जरूरी बैठक हुई. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. सुलभ शौचालयों को मुफ्त करने का निर्णय लिया गया है.
सुलभ शौचालय फ्री, हर घर को यूनिक ID, जानिए रायपुर नगर निगम के ये बड़े फैसले - यूनिक ID
जिले में मंगलवार को एमआईसी की बैठक में जरूरी फैसला लिया गया, जिसमें सुलभ शौचालयों को मुफ्त करने का निर्णय लिया गया है.
एमआईसी की बैठक
एमआईसी की बैठक में हुए अहम निर्णय
- सुलभ शौचालय होगा फ्री.
- नगर निगम के चपरासियों का किया जाएगा प्रमोशन.
- तृतीय श्रेणी में दी जाएगी नौकरी.
- अवैध नलों को वैध करने के लिए नगर निगम की पहल.
- 100 रुपए लेकर अवैध कनेक्शन को वैध करने के लिए राज्य सरकार को भेजा गया प्रस्ताव.
- लगभग 70 हजार नल हैं अवैध.
- जीआईएस सर्वे के बाद हर घर को दिया जाएगा यूनिक आईडी नंबर.
Last Updated : Jun 25, 2019, 5:18 PM IST