रायपुर:यह पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है. अंबेडकर अस्पताल यानी मेकाहारा के सामने बने स्काईवॉक पर एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के सतना का रहने वाला सुजीत साकेत मानसिक बीमारी से जूझ रहा है. वह मिर्गी का भी पेशेंट है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा था, लेकिन इलाज ना होने का आरोप लगाकर युवक स्काईवॉक पर चढ़ गया.
रायपुर में स्काईवॉक से कूदा युवक यह भी पढ़ें:कोरबा: आठवीं की छात्रा पर ब्लेड से हमला, नाबालिग की तलाश जारी
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस समेत विधायक कुलदीप जुनेजा भी पहुंच गए. उन्होंने भी युवक को तरह-तरह के प्रलोभन देने की कोशिश की, लेकिन युवक नहीं माना. लगभग 1 घंटे तक गहमागहमी का माहौल बना हुआ था. जैसे ही फायर ब्रिगेड के जवान युवक को बचाने स्काई वॉक पर चढ़े, उसके बाद युवक वहां से कूद गया. गंभीर हालत में घायल युवक को तत्काल मेकाहारा में भर्ती कराया गया है, जहां युवक का उपचार किया जा रहा है.
मानसिक स्थिति सही नहीं:इस मामले को लेकर मौदहापारा थाना प्रभारी नितेश सिंह ने बताया कि "युवक का उपचार मेकाहारा में चल रहा था. उसके परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह मिर्गी की बीमारी से जूझ रहा है. युवक उपचार कराने मेकाहारा आया था. अस्पताल प्रबंधन से युवक की डिटेल निकाली जा रही है."