छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में बाइक धू धू कर जली - खड़ी बाइक में अचानक आग

रामानुजगंज के ग्राम तालकेश्वरपुर में खड़ी बाइक में अचानक आग लग गई. अच्छी बात यह रही कि आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ.

fire in bike in balrampur
बलरामपुर में बाइक में लगी अचानक आग

By

Published : Aug 17, 2022, 8:09 AM IST

Updated : Aug 17, 2022, 12:50 PM IST

बलरामपुर:बलरामपुर जिले के रामानुजगंज क्षेत्र के तालकेश्वरपुर गांव में मंगलवार शाम करीब 5 बजे सड़क किनारे खड़ी बाइक में अचानक भीषण आग लग गई. बाइक धू धू कर जलने लगी. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग बुझाई गई. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

बलरामपुर में बाइक धू धू कर जली

यह भी पढ़ें:रायपुर में बॉक्सिंग का महामुकाबला, द जंगल रंबल में विजेंदर सिंह और सुले की टक्कर

कैसे लगी बाइक में आग:रामानुजगंज क्षेत्र के तालकेश्वरपुर में चंद्रिका यादव सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर खरीदारी कर रहे थे. तभी अचानक अज्ञात कारणों से बाइक में अचानक आग लग गई. आग की लपटें तेजी से बढ़ने लगी, जिससे थोड़े ही समय में बाइक जलकर खाक हो गई. जैसे ही बाइक में आग लगी तो मौके पर आसपास के स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. कुछ लोग मौके पर वीडियो बनाने लगे. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

कोई हताहत नहीं:इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बालू और पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

Last Updated : Aug 17, 2022, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details