छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव खत्म: तीसरे चरण में 27 जिलों के 53 विकासखंडों में हुआ मतदान

तीसरे चरण के वोटिंग के साथ छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव खत्म हो गया है. बीते पंचायत चुनाव के मुकाबले इस बार मतदाताओं में वोटिंग को लेकर काफी देखा गया. पहले के मुकाबले इस बार वोटिंग प्रतिशत में भी काफी इजाफा देखा गया है.

Successful completion of three-level panchayat election
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का सफल समापन

By

Published : Feb 4, 2020, 8:05 AM IST

रायपुर:तीसरे और आखिरी चरण के मतदान के साथ छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव खत्म हो गया. पहले और दूसरे चरण के मुकाबले तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत में इजाफा देखा गया. तीसरे और आखिरी चरण में करीब 80 फीसदी मतदान हुए हैं.

बता दें, आखिरी चरण में 27 जिले के 53 विकासखंडों में मतदान हुआ है. पहले चरण का मतदान 28 जनवरी को हुआ है. वहीं दूसरे चरण का मतदान 31 जनवरी को हुआ. जबकि तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 3 फरवरी को हुआ. पहले और दूसरे चरण के मुकाबले इस बार मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया.

पढ़े: बीजेपी ने मोहन मरकाम पर लगाए पंचायत चुनाव में गड़बड़ी के आरोप

इस बार सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी. आखिरी चरण में कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर तो नहीं आई, लेकिन कई विकासखंड ऐसे भी रहे, जहां मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details