छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर नारकोटिक्स विंग को सफलता: ड्रग्स तस्कर तपस कुमार परिडा और समीर कुमार बरड़ से मिले अहम सुराग - Sameer Kumar Bard

रायपुर नारकोटिक्स विंग (Success to Raipur Narcotics Wing) ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में सफलता हासिल की है. तपस कुमार परिडा और समीर कुमार बरड़ की गिरफ्तारी (Raipur Police got clues of drug smuggling) के बाद उनसे हुई पूछताछ से पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं.

Success to Raipur Narcotics Wing
रायपुर नारकोटिक्स विंग को सफलता

By

Published : Feb 25, 2022, 5:44 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नारकोटिक्स टीम का गठन होने के बाद रायपुर नारकोटिक्स विंग की तरफ से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने 21 और 23 फरवरी को नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया था. दो बड़ी ड्रग्स तस्कर तपस कुमार परिडा (Tapas Kumar Parida ) और समीर कुमार बरड़ (Sameer Kumar Bard) को ओडिशा से नारकोटिक्स विंग ने गिरफ्तार किया था. नारकोटिक्स विंग को दोनों की दो दिन की रिमांड मिली थी. यह रिमांड 25 फरवरी को खत्म हो रही थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. इस दौरान दोनों ड्रग्स तस्कर से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस ने आरोपियों से कई सवाल पूछे थे. अब ड्रग्स तस्करी की और लीड मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए दूसरे राज्य में रवाना होने वाली है

अब तक कुल सात आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
नारकोटिक्स एक्ट के तहत पुलिस ने बुधवार को सिविल लाइन थाना अंतर्गत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा टिकरापारा और गंज थाना अंतर्गत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली टैबलेट और इंजेक्शन बरामद किया है. जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

Big action of Raipur Narcotics Wing: ड्रग्स कारोबारी तापस कुमार परिडा और समीर कुमार बरड गिरफ्तार

कई राज्यों में फैले हैं ड्रग्स तस्करी के तार

तपस कुमार परिडा और समीर कुमार बरड़ के कई राज्यों में तार फैले हुए हैं. ये दोनों कई राज्यों में ड्रग्स की तस्करी करते थे. आरोपी तापस कुमार के बारे में बताया जा रहा है कि यह पुलिस का मोस्ट वांटेड है. जिसे कई राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी. तपस कुमार परिडा भुवनेश्वर में खुद का श्री राम मेडिकोज के नाम से दवाई दुकान का संचालन करता है. लेकिन यह दवाई दुकान पिछले 2 सालों से बंद पड़ा हुआ है. दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 5630 नाइट्रोसन टैबलेट, 26400 अल्फाजोलम टैबलेट और 3100 पेंटाजोसिन गुलकन इंजेक्शन बरामद किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details