रायपुर: छत्तीसगढ़ में नारकोटिक्स टीम का गठन होने के बाद रायपुर नारकोटिक्स विंग की तरफ से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने 21 और 23 फरवरी को नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया था. दो बड़ी ड्रग्स तस्कर तपस कुमार परिडा (Tapas Kumar Parida ) और समीर कुमार बरड़ (Sameer Kumar Bard) को ओडिशा से नारकोटिक्स विंग ने गिरफ्तार किया था. नारकोटिक्स विंग को दोनों की दो दिन की रिमांड मिली थी. यह रिमांड 25 फरवरी को खत्म हो रही थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. इस दौरान दोनों ड्रग्स तस्कर से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस ने आरोपियों से कई सवाल पूछे थे. अब ड्रग्स तस्करी की और लीड मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए दूसरे राज्य में रवाना होने वाली है
अब तक कुल सात आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
नारकोटिक्स एक्ट के तहत पुलिस ने बुधवार को सिविल लाइन थाना अंतर्गत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा टिकरापारा और गंज थाना अंतर्गत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली टैबलेट और इंजेक्शन बरामद किया है. जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है.