रायपुर : छत्तीसगढ़ में स्पोर्ट्स अकादमी खुलने से खिलाड़ियों को फायदा हो रहा है. साल 2019 के बाद रायपुर में गैर आवासीय फुटबॉल बालिका अकादमी और 2021 में गैर आवासीय एथलेटिक अकादमी शुरू की गई. साल 2022 में बिलासपुर आवासीय अकादमी एक्सिलेंस सेंटर और रायपुर की तीरंदाजी आवासीय अकादमी का संचालन शुरू किया गया. छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण के अंतर्गत राज्य में उद्योग समूहों के माध्यम से भी कई खेल अकादमियां शुरू की जा रही हैं.
जिंदल उद्योग समूह रायपुर में शूटिंग अकादमी, बीएसपी नारायणपुर में मलखम्ब अकादमी, गोपाल स्पंज और फिल इस्पात बिलासपुर में कबड्डी अकादमी, कोरबा में फुटबॉल, तैराकी, बास्केटबॉल, वालीबॉल की अकादमी का संचालन बालको के सहयोग से हो रहा है. खास बात यह भी है कि छत्तीसगढ़ शासन ने खेल अकादमियों में शैक्षणिक व्यय, भोजन, आवास, खेल, परिधान, आधुनिक प्रशिक्षण, बीमा, डाइट की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई है.
खेल अकादमियों से निकले प्रतिभावान खिलाड़ी :साल 2021 में शिवतराई तीरंदाजी उपकेन्द्र शुरू होने के बाद कुबेर सिंह, विकास कुमार, संदीप, हेमंत, देवेन्द्र कुमार, पायल मरावी, तुलेश्वरी, आकाश राज, अजय कुमार जैसे खिलाड़ियों का सेलेक्शन नेशनल लेवल पर हुआ. इन खिलाड़ियों ने अपने खेल से प्रदेश का नाम रौशन करते हुए पदक भी जीते. इस उपलब्धि के कारण ही शिवतराई तीरंदाजी उपकेन्द्र को साई ने खेलो इंडिया सेंटर के रूप में मंजूरी भी दी है.