रायपुर: राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने रायपुर में वोट डाला. साथ ही सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील भी की. बातचीत में उन्होंने ईवीएम को लेकर आ रही शिकायतों पर कहा कि उसे बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
CEO सुब्रत साहू ने डाला वोट दरअसल रायपुर और सरगुजा में ईवीएम खराब होने की शिकायतें आ रही हैं जिससे लोगों को वोट डालने में समस्या आ रही है. इसे लेकर सुब्रत साहू ने कहा जल्द ही इसे ठीक किया जा रहा है. उन्होंने यह कि अब तक शांतिपूर्वक मतदान हो रहे हैं. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की.
लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का मतदान आज है. छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. प्रदेश की रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और कोरबा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों के कुल एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. इनमें रायपुर लोकसभा के 21 लाख 11 हजार 104, बिलासपुर के 18 लाख 75 हजार 904, रायगढ़ के 17 लाख 31 हजार 655, कोरबा के 15 लाख सात हजार 779, जांजगीर-चांपा के 18 लाख 95 हजार 232, दुर्ग के 19 लाख 38 हजार 319 और सरगुजा लोकसभा के 16 लाख 53 हजार 283 मतदाता शामिल हैं.