छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: थाने में पदस्थ SI की हार्ट अटैक से मौत

रायपुर के खम्हारडीह थाने में पदस्थ SI वेदव्यास दीवान की मंगलवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई.

By

Published : Apr 7, 2021, 11:01 AM IST

SI died of heart attack
SI की हार्ट अटैक से मौत

रायपुर: राजधानी के खम्हारडीह थाने में पदस्थ SI वेदव्यास दीवान की मंगलवार को मौत हो गई है. वेदव्यास गरियाबंद के रहने वाले थे. लगभग एक हफ्ते से स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे छुट्टी पर थे. रायपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

SI वेदव्यास दीवान तबीयत खराब होने के कारण अपने घर चले गए थे, इसके बाद वे सोमवार को वापस रायपुर आए. अपने करीबी डॉक्टर की सलाह पर वे एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. जिसके बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. SI खुद ही बाइक चलाकर अस्पताल गए थे. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें कोरोना के लक्षण नहीं थे. फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार है.

शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने कहा कि SI की हार्ट अटैक से मौत हुई है. उन्होंने बताया कि वे एक सप्ताह से छुट्टी पर थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना टेस्ट नहीं हुआ था, इसलिए अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

छत्तीसगढ़ में बेलगाम कोरोना! 9921नए मरीज और 53 लोगों की मौत

पुलिस बल कोरोना से असुरक्षित

रायपुर में अब कोरोना का संक्रमण दोबारा पुलिस विभाग तक जा पहुंचा हैं. राजधानी के 4 थानों में कोरोना संक्रमण का असर देखने को मिला. जिसमें दो महिला थाना प्रभारी समेत 12 लोग कोरोना की चपेट में आ गए. खम्हारडीह थाना प्रभारी सहित 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं अन्य स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है. कोतवाली थाने में 2 आरक्षक और कबीरनगर थाने में 4 सिपाही संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा महिला थाना प्रभारी मंजुलता राठौर समेत एक हेड कॉन्स्टेबल भी पॉजिटिव मिला है.


कोरोना के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 9 हजार 921 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 53 लोगों की कोरोना से जान गई है. राहत की बात यह है कि इस महामारी से 1,552 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details