रायपुर: राजधानी के खम्हारडीह थाने में पदस्थ SI वेदव्यास दीवान की मंगलवार को मौत हो गई है. वेदव्यास गरियाबंद के रहने वाले थे. लगभग एक हफ्ते से स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे छुट्टी पर थे. रायपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
SI वेदव्यास दीवान तबीयत खराब होने के कारण अपने घर चले गए थे, इसके बाद वे सोमवार को वापस रायपुर आए. अपने करीबी डॉक्टर की सलाह पर वे एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. जिसके बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. SI खुद ही बाइक चलाकर अस्पताल गए थे. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें कोरोना के लक्षण नहीं थे. फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार है.
शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने कहा कि SI की हार्ट अटैक से मौत हुई है. उन्होंने बताया कि वे एक सप्ताह से छुट्टी पर थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना टेस्ट नहीं हुआ था, इसलिए अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.