कवर्धा: अवैध शराब बेचने के आरोप में आबकारी नियंत्रण कार्यालय लाए गए युवक की आत्महत्या के मामले में मंत्री मोहम्मद अकबर ने कार्रवाई की है. मंत्री ने आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक लिना सिंह, होमगार्ड मनोज ओगरे और लोकेश नेताम को निलंबित कर दिया है. मोहम्मद अकबर ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
आबकारी विभाग के ऑफिस में सुसाइड: उपनिरीक्षक समेत 2 होमगार्ड निलंबित - युवक ने की आत्महत्या
आबकारी विभाग के कंट्रोल रुम के बाथरूम में युवक ने आत्महत्या कर ली थी, जिसेक बाद मृतक के परिजनों समेत सैकड़ों की संख्या में आदिवासियों ने चिल्फी थाने को घेर लिया और जमकर प्रदर्शन किया.
मंत्री मोहम्मद अकबर
आबकारी विभाग के कंट्रोल रुम के बाथरूम में युवक ने आत्महत्या कर ली थी, जिसेक बाद मृतक के परिजनों समेत सैकड़ों की संख्या में आदिवासियों ने चिल्फी थाने को घेर लिया और जमकर प्रदर्शन किया. परिवारवालों ने आबकारी विभाग पर युवक को फंसाने का आरोप लगाया है.
- परिवारवालों का कहना है कि युवक शराब नहीं बेचता था, उसे फंसाने के लिए ये मामला बनाया गया है.
- परिजनों के साथ-साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी चिल्फी थाने का घेराव किया.
- मृतक के परिजनों समेत सैकड़ों की संख्या में आदिवासियों ने चिल्फी थाने को घेर लिया है. परिवारवालों ने आबकारी विभाग पर युवक को फंसाने का आरोप लगाया है.
- अवैध शराब बेचने के आरोप में मंगलवार रात लगभग 8 बजे युवक को गिरफ्तार किया गया था.
- मृतक का नाम हेमचंद मेरावी बताया जा रहा है.
- आबकारी विभाग ने 23 जुलाई की रात चिल्फी थाना के ग्राम बेंदा में 34 पाव शराब के साथ हरिचंद मेरावी को गिरफ्तार किया था.
- आबकारी विभाग की मानें तो युवक सीमा पार मध्य प्रदेश से शराब लाकर अवैध रुप से विक्रय कर रहा था.
- विभाग का कहना है कि जानकारी मिलने पर कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया गया था और आबकारी कंट्रोल रूम में रखा गया था.
- सुबह युवक फ्रेश होने की बात कहकर बाथरूम गया और वहीं फांसी लगाकर जान दे दी.
- काफी देर तक जब वो बाहर नहीं निकला तो कर्मचारियों ने देखा कि उसने फांसी लगा ली है.