रायपुर: कर्नाटक पुलिस अधिकारियों के एक अध्ययन दल ने शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा से पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में मुलाकात की. कर्नाटक पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अरूण चक्रवर्ती जे के नेतृत्व में डॉयरेक्टोरेट ऑफ सिविल राइटस, इन्फोर्समेंट कर्नाटक के 6 अधिकारियों का दल छत्तीसगढ़ राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों के खिलाफ होने वाले अपराधों की विवेचना और न्यायालयीन प्रक्रिया का अध्ययन करने के लिये छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे हैं.
अपराधियों को दंडित करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ आगे:बता दें कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत इन वर्ग के लोगों के खिलाफ होने वाले अपराधों की त्वरित जांच और अपराधियों को न्यायालय में दंडित कराये जाने के मामले में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य है. इसलिए कर्नाटक पुलिस अधिकारियों का एक अध्ययन दल यहां आया हुआ है. वहां के पुलिस अधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में कर्नाटक राज्य में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के खिलाफ घटित होने वाले अपराध और जांच प्रक्रिया को पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया. उन्होंने फर्जी जाति प्रमाण-पत्र के आधार शासकीय नौकरी तथा वहां की योजनाओं का लाभ लेने वालेो के खिलाफ की जाने वाली जांच प्रक्रिया को भी साझा किया.