रायपुर: छत्तीसगढ़ के शासकीय और निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS और चिकित्सा कोर्स से संबंधित कोर्स में दूसरे राज्यों के छात्रा पर फर्जी निवास प्रमाण पत्र के माध्यम से एडमिशन लेने का आरोप लगा है. इसकी शिकायत पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल नीट से चयनित छात्रों के परिजनों और रायपुर उत्तर से विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है.
धोखाधड़ी करने वाले छात्रों के खिलाफ होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुलाकात के बाद प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासी के हितों की रक्षा की जाएगी. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू के साथ संबंधित अधिकारियों को चयनित छात्रों के मूल दस्तावेज की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा जिन लोगों ने प्रमाण पत्र जमा करते समय धोखाधड़ी की कोशिश की है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं.