रायपुर:प्रदेश में 12वीं क्लास स्टूडेंट अगर किसी भी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाए हैं तो उनके लिए सुनहरा अवसर है. छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग (Chhattisgarh Higher Education Department) द्वारा कॉलेजों में प्रवेश की तारीख 30 सितंबर तक कर दी है.
सीट खाली होने की वजह से बढ़ाई गई:उच्च शिक्षा शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज और यूनिवर्सिटी में सीट खाली होने की वजह से प्रवेश की तारीख बढ़ाई गई है. राज्य के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी को मिलाकर ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में 1 लाख 80 हजार सीटे हैं. इसमें लगभग 40 हजार सीटें खाली हैं.
तीसरी बार बढ़ाई गई प्रवेश की तारीख:उच्च शिक्षा विभाग पूर्व में कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिले की तारीख जुलाई में होती है. कुलपति की विशेष अनुमति से 16 अगस्त तक प्रवेश दिए जाते हैं, लेकिन इस बार तारीख को बढ़ाकर 26 अगस्त किया गया था. 26 अगस्त के सीटें नहीं भर पाने के कारण प्रवेश की तारीख 20 सितंबर तक बढ़ाई गई थी वहीं अब सीटें खाली होने के कारण 30 सितंबर प्रवेश की अंतिम तारीख निर्धारित की गई.