छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

NEET परीक्षा 2020: कोरोना संक्रमण के बीच सावधानी के साथ परीक्षा देने पहुंचे छात्र

रायपुर में कोविड-19 के बीच छात्र परीक्षा देने छात्र पहुंचे. परीक्षा केंद्रों में कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी नियम पालन किए गए. छात्रों को थर्मल स्क्रिनिंग के बाद ही एंट्री दी गई.

NEET Exam 2020 Raipur
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान

By

Published : Sep 13, 2020, 4:46 PM IST

रायपुर:देशभर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से NEET की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके लिए राज्य के कई जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कोरोना वायरस के गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा कराई जा रही है.

इसी कड़ी में NEET की परीक्षा के लिए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र पर परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे. रविवार को पूरे राज्य से परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) दे रहे हैं.

थर्मल स्क्रिनिंग के बाद ही अंदर एंट्री

NIT रायपुर को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यहां पर भी कोविड 19 संक्रमण के मद्देनजर सुरक्षा और रोकथाम के लिए पूरी व्यवस्था की गई. परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पहले शरीर का तापमान मापने के बाद ही प्रवेश दिया गया. प्रवेश के समय सभी परीक्षार्थी को हैंड ग्लब्स भी दिया गया.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान

परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थी को लाइन में खड़े रहने के लिए गोला बनाया गया था, जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा सके. कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षाएं ली जा रही है.

विपक्ष ने किया था परीक्षा कराने का विरोध

पूरे देश में फैले कोरोना महामारी के बीच यह परीक्षा कराना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. इससे पहले छात्रों ने और विपक्ष ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए परीक्षा नहीं कराने के लिए केंद्र सरकार से कहा था. विपक्ष ने परीक्षा कराने के फैसले का विरोध किया था. हालांकि केंद्र सरकार ने फैसला नहीं बदला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details