रायपुर:देशभर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से NEET की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके लिए राज्य के कई जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कोरोना वायरस के गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा कराई जा रही है.
इसी कड़ी में NEET की परीक्षा के लिए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र पर परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे. रविवार को पूरे राज्य से परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) दे रहे हैं.
थर्मल स्क्रिनिंग के बाद ही अंदर एंट्री
NIT रायपुर को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यहां पर भी कोविड 19 संक्रमण के मद्देनजर सुरक्षा और रोकथाम के लिए पूरी व्यवस्था की गई. परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पहले शरीर का तापमान मापने के बाद ही प्रवेश दिया गया. प्रवेश के समय सभी परीक्षार्थी को हैंड ग्लब्स भी दिया गया.