रायपुर: नर्सिंग छात्रों ने एग्जाम जल्द से जल्द कराए जाने को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के घर जाकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है. छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग (online exam) की है. छात्रों ने एग्जाम को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) में पिटीशन लगाई है. जिसमें छात्र ऑनलाइन एग्जाम करवाने की मांग की गई है. 7 जून को मामले में सुनवाई होगी. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने डीएमई और आयुष यूनिवर्सिटी (Ayush University) के कुलपति से बात कर एग्जाम लेने की बात कही है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने बताया कि साल भर से ऊपर छात्रों ने प्रैक्टिकल कर लिया लेकिन इनको परीक्षा देने का अवसर अभी तक नहीं मिला है. इस वजह से ये अपने कैरियर में भी यह पीछे हो जा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि ऑफलाइन परीक्षा का ही निर्णय है तो ऑफलाइन परीक्षा की घोषणा करके एग्जाम ले लेना चाहिए. अभी तो कोरोना पहले से कम हुआ है. लॉकडाउन भी खुल गए हैं.