रायपुर : देश में बढ़ते रेप के मामलों के विरोध में राजधानी के पत्रकारिता विश्वविद्यालय का एक छात्र सड़क पर उतरा और रेप के दोषियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. कुछ देर में छात्र के साथ कुछ और लोग भी जुड़ गए और सभी ने एक सुर में अलीगढ़ में ट्विंकल शर्मा की हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग की.
45 डिग्री की चिलचिलाती धूप में सड़क पर उतरे छात्र, रेप के आरोपियों को फांसी देने की मांग की - cg news
राजधानी के पत्रकारिता विश्वविद्यालय का एक छात्र सड़क पर उतरा और रेप के दोषियों को फांसी की सजा की मांग की.
राजधानी में रविवार को घड़ी चौक पर छात्रों ने रेप करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना था कि रेप केसेस सामने आने पर लोग सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाने लगते हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कार्रवाई की मांग करते हैं'.
छात्रों का कहना है कि, 'सोशल मीडिया पर 24 घंटे पोस्ट डालने के बजाए अगर लोग 24 मिनट निकालकर लोगों के बीच जाएं और उन्हें जागरूक करें तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है'.
वहीं प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों ने अलीगढ़ में हुए ट्विंकल शर्मा हत्याकांड के आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.