रायपुर: पूरे प्रदेश में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को राधाबाई गवर्मेंट गर्ल्स कॉलेज के NCC कैडेड की छात्राओं ने रैली और मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया.
रायपुर: सड़क सुरक्षा सप्ताह पर NCC कैडेट्स ने निकाली रैली - NCC कैडेड की छात्राओ की रैली
प्रदेशभर में 31वें सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर राधाबाई गवर्मेंट गर्ल्स कॉलेज की NCC कैडेट्स ने रैली और मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया.
NCC कैडेट्स ने निकाली रैली
पढ़ें- राजधानी में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन, दी जा रही ये जानकारी
वहीं छात्राएं सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया. वहीं कालेज की अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ श्रद्धा मिश्रा ने बताया की 'आगामी दिनों में सड़क सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे'.