छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग पर छात्रों ने किया कुलपति का घेराव - raipur news

ऑनलाइन पढ़ाई की तर्ज पर ऑनलाइन एग्जाम की मांग पर छात्रों ने पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में कुलपति का घेराव किया.

vice chancellor's siege
कुलपति का घेराव

By

Published : Aug 31, 2021, 9:32 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 10:12 PM IST

रायपुर :प्रदेश के सबसे बड़े पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्रों ने विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति का घेराव किया. विद्यालय प्रशासन की ओर से ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में छात्रों ने यह प्रदर्शन किया. इसमें हजारों बच्चे शामिल हुए. छात्रों की मांग थी कि जिस तरह से उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई है, उसी तरह से उनकी परीक्षा भी ऑनलाइन कराई जाए.

कुलपति का घेराव
छात्रों ने लगाया समय से पहले एग्जाम लेने का आरोप

ईटीवी से विशेष बातचीत में विद्यार्थियों ने बताया कि 2 महीने पहले ही सेमेस्टर के रिजल्ट जारी हुए हैं. उसके बाद नए सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू हुई. अभी फिर से 1 महीने में ऐसी कौन सी पढ़ाई करा दी गई कि विश्वविद्यालय प्रशासन एग्जाम लेने लगा. छात्रों ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेस में उनकी पढ़ाई अच्छे से नहीं हो पाई है. वहीं 1 महीने में 6 महीने की पढ़ाई कैसे संभव है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन समय से पहले परीक्षा ले रहा है. विद्यार्थियों की मांग है कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा ले रहा है तो वह ऑनलाइन परीक्षा ले.


घंटों डटे रहे छात्र

विश्वविद्यालय प्रशासन का घेराव करने पहुंचे हजारों छात्रों ने पहले विश्वविद्यालय का मुख्य गेट पार किया. जब विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया, उस दौरान विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया. गेट का ताला तोड़ते हुए विश्वविद्यालय के अंदर पहुंच गए और विश्वविद्यालय की मेन रोड में बैठकर प्रदर्शन जारी रखा.

Last Updated : Aug 31, 2021, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details