रायपुर: एक भारत, श्रेष्ठ भारत के तहत गुजराती छात्र छत्तीसगढ़ पहुंचे और गुजराती व्यंजन बनाने के टिप्स दिए. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, अहमदाबाद के छात्रों ने राजधानी पहुंचकर गुजराती पकवान बनाने की रेसिपी शेयर की.
गुजराती छात्रों ने रायपुर के युवाओं को बताई गुजराती व्यंजन बनाने की रेसिपी - छत्तीसगढ़
एक भारत, श्रेष्ठ भारत के तहत गुजराती छात्र छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं.
![गुजराती छात्रों ने रायपुर के युवाओं को बताई गुजराती व्यंजन बनाने की रेसिपी students from Gujarat reached Chhattisgarh under Ek Bharat-Shrestha Bharat program](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6120671-thumbnail-3x2-guj.jpg)
एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम
यह छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक सुखद और सीखने का अनुभव था. गुजरात के छात्रों ने वहां के पारंपरिक व्यंजन बनाए और पकाने की विधि रायपुर के युवाओं के साथ शेयर किया.