रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा चल रही है. सोमवार को विज्ञान विषय की परीक्षा थी. ऐसे में एग्जाम सेंटर के बाहर दो छात्र भिड़ गए हैं. खबर यह भी है कि छात्र ने दूसरे छात्र को अपने साथियों के साथ मिलकर बत्ते से पिटाई की है. मारपीट की वजह परीक्षा हॉल में नकल करने से इनकार किए जाना था. यही वजह है कि दूसरे छात्र ने एग्जाम सेंटर के बाहर वारदात को अंजाम दिया है. मामले में अभी केस दर्ज नहीं हुई है. पुलिस शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कह रही है.
Students clash in Raipur: रायपुर के खरोरा में बोर्ड परीक्षा के बाद छात्र भिड़े, नकल को लेकर हुआ विवाद
raipur crime news रायपुर में बोर्ड परीक्षा के बाद एग्जाम सेंटर के बाहर दो छात्र भिड़ गए. इस दौरान छात्र ने दूसरे छात्र की अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई की है.
नकल से इनकार किया, तो कर दी मारपीट: सोमवार को 10वीं के विज्ञान विषय का पेपर था. ऐसे में अभनपुर थाना क्षेत्र के खरोरा गांव में छात्रों के बीच मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि खरोरा के शासकीय उच्चतर विद्यालय में एग्जाम सेंटर लगा है. जिसमें एक छात्र ने परीक्षा के दौरान दूसरे छात्र से नकल के लिए आंसर सीट दिखाने बोला. छात्र ने जब इनकार किया तो परीक्षा हॉल के बाहर दूसरे छात्र ने उसकी पिटाई कर दी. इस घटना में छात्र के हाथ और पैर पर चोंटे आई है.
यह भी पढ़ें:Raipur Crime News: रायपुर में बदमाशों ने बदला क्राइम पैटर्न, चाकू और छूरी की जगह नुकीले हथियारों से कर रहे हमले !
शिकायत के बाद एफआईआर की बात कह रही पुलिस : अभनपुर थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि "दो छात्रों के बीच मारपीट की सूचना मिली है. मौके पर पेट्रोलिंग टीम भेजी गई थी, लेकिन किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की है. शिकायत होती है, तो पुलिस मामले में आरोपियों पर एफआईआर कर आगे की कार्रवाई करेगी."