छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 2 बजे से NEET की परीक्षा, एग्जामिनेशन हॉल पहुंचे छात्र - raipur neet exam

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. सभी स्टूडेंट्स को सैनिटाइजर रखना अनिवार्य है. यदि नहीं है तो परीक्षा हॉल में उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा. इस परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है.

students-arrive-at-the-center-for-neet-examinations-from-2-pm-in-raipur
2 बजे से NEET की परिक्षा

By

Published : Sep 13, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 3:08 PM IST

रायपुर:कोरोना संक्रमण के बीच राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स की जांच की गई. सभी स्टूडेंट्स को सैनिटाइजर रखना अनिवार्य है. यदि नहीं है तो परीक्षा हॉल में उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा. परीक्षा के होने तक स्टूडेंट्स को पूरे समय मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा.

2 बजे से NEET की परीक्षा

इनविजिलेटर को क्वेश्चन पेपर, आंसरशीट बांटते समय हाथों को अच्छी तरह सैनिटाइज करना होगा. सेंटर में फेस कवर्स, मास्क, हैंड सैनिटाइजर, थर्मल गन, सोडियम हाइपरक्लोराइड, साबुन या हैंड वॉश, डिस्पोजेबल पेपर टॉवल्स, पल्स ऑक्सीमीटर, ढके हुए डस्टबिन रखने की अनिवार्यता है. छात्र आपस में किसी भी तरह की स्टेशनरी या पानी की बोतल शेयर नहीं कर सकेंगे. वहीं परीक्षा केंद्रों में आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं.

पढ़ें- SPECIAL:परीक्षा का बदला पैटर्न, घर बैठे छात्र देंगे परीक्षा

15 लाख से ज्यादा छात्र दे रहे परिक्षा

इस परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं के शामिल होने की उम्मीद है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. एनटीए ने सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या मूल योजना के तहत 2,546 केंद्रों को बढ़ाकर 3,843 केंद्र कर दिया है. वहीं हर कमरे में उम्मीदवारों की संख्या को पूर्व निर्धारित संख्या 24 से घटाकर 12 कर दिया गया है. राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (NEET) पेन और पेपर पर आधारित परीक्षा है.

दो बार पहले भी टाली गई परिक्षा

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दौरान नीट को दो बार पहले भी टाला जा चुका है. मूल रूप से परीक्षा 3 मई को होनी थी और फिर बाद में से 26 जुलाई के लिए आगे बढ़ा दिया गया, जिसके बाद अब परीक्षा 13 सितंबर को निर्धारित है. जिसमें से परीक्षा के लिए 15.97 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है.

Last Updated : Sep 13, 2020, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details