रायपुर:रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर स्कूली छात्र धरने पर बैठे हैं. सभी छात्र मुरेठी से सिलतरा स्कूल में पढ़ाई करने आते हैं. छात्रों की संख्या 80 से अधिक है. छात्र अंडर ब्रिज सड़क सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद ने कहा कि छात्रों की मांग जायज है. प्रशासन को इनकी मांग को तत्काल पूर्ण कर देना चाहिए.
जब मंच से बोले मिथुन - मैं एक नंबर का कोबरा हूं...डसूंगा तो फोटो बन जाओगे
छात्रों ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी. तब तक धरने पर बैठे रहेंगे. ग्रामीणों का भी कहना है घटिया सड़क निर्माण किया गया है, जिस पर कभी भी हादसा हो सकता है. लोगों का कहना है रोड किनारे खड़े नहीं हो सकते. राहगीरों को परेशानी होती है. अंडर ब्रिज निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. छात्र हादसे का शिकार हो रहे हैं.
प्रयास आवासीय स्कूल केस: मामा की एंट्री से विवाद में आया अब नया मोड़