रायपुर : पर्यावरण के संरक्षण को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह आगे आए हैं. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए क्लीन स्कूल ग्रीन स्कूल योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में पौधे लगाए जाएंगे, जिसकी देखभाल स्वयं विद्यार्थी ही करेंगे.
GOOD NEWS : अब पढ़ाई के साथ लगाने होंगे पौधे, पास होने पर मिलेगा ग्रीन सर्टिफिकेट - clean school green school scheme
अब से छात्रों को स्कूल में पौधे लगाना अनिवार्य होगा. वहीं पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी भी इनकी होगा. ये हम नहीं सरकार की नई स्कीम कह रही है. ऐसा करने पर छात्रों को ग्रीन सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
बातचीत में प्रेमसाय ने कहा कि मैं खुद इस बात पर विशेष ध्यान दे रहा हूं कि छात्र प्रकृति से जुड़कर सिर्फ नाम के लिए पौधे न लगाए बल्कि उनकी देखभाल भी करें. इसके लिए स्कूल और कॉलेज स्तर पर यूथ क्लब बनाए जाएंगे.
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल कैम्पस में विद्यार्थियों की ओर से पौधे लगाए जाएंगे. जिसकी देखभाल का जिम्मा भी उन्हीं पर होगा. इसमें नई बात ये है कि जब छात्र स्कूल पूरा करके निकलेंगे, तो उन्हें पौधरोपण के लिए ग्रीन सर्टिफिकेट अलग से दिया जाएगा. इन सब के आलावा इस पर भी विचार किया जा रहा है कि पौधरोपण और देखभाल के लिए अलग से ग्रीन मार्क्स परीक्षा परिणामों में जोड़े जाएं.